
हुंडई हाइब्रिड पावरट्रेन पर कर रही काम, 26 मॉडल लॉन्च की भी योजना
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी ने अपनी गाड़ियों के लिए हाइब्रिड पावरट्रेन पर काम करने की पुष्टि की है।
इसके साथ ही वह 26 मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसमें 20 आंतरिक दहन-संचालित इंजन कारें (ICE) और 6 इलेक्ट्रिक कार शामिल हैं।
नए वाहन वित्त वर्ष 2030 तक लॉन्च किए जाएंगे। कार निर्माता के आगामी वाहनों में पूरी तरह से नए मॉडल, मौजूदा कारों के नई जनरेशन वर्जन और कुछ फेसलिफ्ट मॉडल शामिल होंगे।
बिक्री
वित्त वर्ष 2025 में कैसी रही बिक्री?
व्यापक आर्थिक अनिश्चितताओं से जुड़ी मांग में नरमी और पिछले सालों के उच्च आधार के कारण वित्त वर्ष 2025 में हुंडई की भारतीय बाजार में बिक्री 2.6 फीसदी कम हुई है।
इस दौरान उसने 5.98 लाख गाड़ियां बेची हैं, जबकि वित्त वर्ष 2024 में यह आंकड़ा 6.14 लाख रही थी।
वित्त वर्ष 2025 में हुंडई ने 1.63 लाख गाड़ियों का निर्यात किया, जो वित्त वर्ष 2024 के लगभग बराबर है। चौथी तिमाही में 14.1 फीसदी की वृद्धि हुई है।
निर्यात
निर्यात को लेकर क्या है कंपनी की उम्मीद?
हुंडई भारत को दक्षिण कोरिया के बाहर अपने सबसे बड़े निर्यात केंद्र के रूप में विकसित करना चाहती है। वित्त वर्ष 2026 के लिए कार निर्माता को निर्यात में लगभग 7-8 फीसदी की बढ़ोतरी की उम्मीद है।
घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में कारों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए हुंडई वित्त वर्ष 2026 में पुणे में नए प्लांट में परिचालन शुरू करेगी।
यह उन्नत प्लांट है, जिसमें ICE और EV दोनों का निर्माण करने की क्षमता है।