हुंडई भारत में ला रही नई क्रॉसओवर SUV, जानिए कब देगी दस्तक
दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी भारत में SUV और क्रॉसओवर बाजार में एक नई गाड़ी पेश करने की तैयारी कर रही है। यह नया मॉडल विदेशों में बेची जाने वाली बेयोन पर आधारित होगा। सूत्रों का कहना है कि नई जनरेशन के i20 प्लेटफॉर्म पर आधारित एक क्रॉसओवर विकास के अधीन है और यह वित्त वर्ष 2027 में सड़कों पर उतरेगी। यह भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी फ्रोंक्स, टोयोटा तैसर, सिट्रोन C3 और टाटा नेक्सन को टक्कर देगी।
नई क्रॉसओवर में i20 जैसे होंगे कई फीचर
बेयोन कंपनी की हुंडई i20 पर आधारित एक क्रॉसओवर SUV है, जिसे हाल ही में अपडेट किया गया है। फेसलिफ्ट मॉडल में हुंडई वरना की तरह पूरी चौड़ाई वाली LED लाइट बार और कोने पर हेडलैंप के साथ हॉरिजॉन्टल स्थित ग्रिल मिलती है। इसमें पतली छत के साथ कूपे-SUV जैसा सिल्हूट है। केबिन में डैशबोर्ड, सीट, इंफोटेनमेंट स्क्रीन, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कंट्रोल स्टॉल्स i20 से साझा किए गए हैं। संभावना है कि आगामी क्रॉसओवर में ऐसे ही फीचर मिलेंगे।
i20 और वेन्यू से साझा होगा डीजल पावरट्रेन
आगामी हुंडई क्रॉसओवर में 1.0-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ डीजल पावरट्रेन i20 और हुंडई वेन्यू के साथ साझा किया जाएगा। जानकारों का कहना है कि इस गाड़ी का उत्पादन श्रीपेरंबुदूर के प्लांट में किया जाएगा और यह मॉडल SUV उत्पादन में 1 लाख का इजाफा करेगा। इस गाड़ी के बारे में जल्द ही और जानकारी सामने आने की उम्मीद है। इसकी कीमत 10 से 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।