LOADING...
हुंडई भारतीय बाजार में ला रही जेनेसिस की लग्जरी कारें, जानिए कब देंगी दस्तक
जेनेसिस की लग्जरी कारें अगले साल अंत तक लॉन्च की जा सकती हैं (तस्वीर: जेनेसिस)

हुंडई भारतीय बाजार में ला रही जेनेसिस की लग्जरी कारें, जानिए कब देंगी दस्तक

May 04, 2024
01:24 pm

क्या है खबर?

हुंडई मोटर कंपनी अपने लग्जरी कार ब्रांड जेनेसिस को अगले साल भारत में लाने की तैयारी कर रही है। कार निर्माता वर्तमान में आगामी मॉडल्स को पेश करने के लिए लग्जरी कार बाजार का मूल्यांकन कर रही है। इसके लिए एक टीम नियुक्त की है, जो नए मॉडल्स के लिए लाभ अनुमान के साथ एक योजना तैयार करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक जेनेसिस ब्रांड लग्जरी कार खरीदारों को टारगेट करेगा और मर्सिडीज-बेंज, ऑडी, BMW और वोल्वो जैसे कंपनियों को टक्कर देगी।

जेनेसिस GV70

यह SUV दे सकती है सबसे पहले दस्तक

जेनेसिस वैश्विक स्तर पर लग्जरी SUV और सेडान बेचता है, लेकिन भारतीय बाजार में SUV की लोकप्रियता को देखते हुए यहां सबसे पहले GV70 को लॉन्च किया जा सकता है। जेनेसिस GV70 एक मिडसाइज SUV है, जो वैश्विक स्तर पर ऑडी Q5 और मर्सिडीज-बेंज GLC को टक्कर देती है। इसके बाद, जेनेसिस ऑडी Q7 और मर्सिडीज GLE की टक्कर में अपनी बड़ी SUV GV80 को उतारेगी। दोनों मॉडल्स को शुरुआत में कंपलीट बिल्ट यूनिट (CBU) रूट से भारत लाया जाएगा।

इलेक्ट्रिक कार 

इलेक्ट्रिक SUV भी हो सकती है भारतीय पोर्टफोलियो का हिस्सा

जेनेसिस के वैश्विक पोर्टफोलियो में GV60 इलेक्ट्रिक SUV भी शामिल है, जो भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती मांग को देखते हुए यहां आने वाला कंपनी का प्रमुख मॉडल हो सकता है। यह वैश्विक स्तर पर BMW iX1 और वोल्वो XC40 रिचार्ज को टक्कर देती है। इसके अलावा GV90 के कॉन्सेप्ट पर आधारित गाड़ी भी भविष्य की योजना में शामिल होगी। इसके अलावा जेनेसिस ने नवंबर, 2015 से लेकर अब तक 10 लाख से ज्यादा गाड़िया बेची हैं।