हुंडई आयोनिक-6 ने 'वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर' के खिताब पर जमाया कब्जा
क्या है खबर?
हुंडई आयोनिक-6 ने 19वें वर्ल्ड कार अवॉर्ड में 'वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर' के खिताब पर कब्जा जमाया है। साथ ही इस इलेक्ट्रिक कार ने 'वर्ल्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल' और 'वर्ल्ड कार डिजाइन ऑफ द ईयर' का खिताब भी जीता है।
इसके लिए 32 देशों के 100 पत्रकारों की अंतरराष्ट्रीय जूरी ने वोट किए।
कार के एयरोडायनेमिक डिजाइन और ऑल-इलेक्ट्रिक रेंज की जूरी ने प्रशंसा की है।
पिछले साल हुंडई की आयोनिक-5 EV ने इन खिताबों को अपने नाम किया था।
खासियत
आयोनिक-6 में मिलते हैं ये खास फीचर
हुंडई आयोनिक-6 इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) आर्किटेक्चर पर आधारित है।
यह अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग की सुविधा के साथ 18 मिनट में 10-80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है।
यह EV सिंगल चार्ज में 614 किलोमीटर की रेंज देती है।
इसमें व्हीकल-टू-लोड (V2L) तकनीक और ओवर-द-एयर (OTA) सॉफ्टवेयर अपडेट के लेटेस्ट कनेक्टिविटी के साथ स्पीड सिंक लाइटिंग फीचर भी मिलता है।
सुरक्षा के मामले में इसे यूरो NCAP से 'लार्ज फैमिली कार' श्रेणी में 5-स्टार रेटिंग मिली है।