हुंडई आयोनिक-5N EV स्वीडन के बर्फीले रास्ते पर दौड़ती दिखी, कंपनी ने जारी किया टीजर
क्या है खबर?
हुंडई ने अपनी आगामी आयोनिक-5N इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर का टीजर जारी किया है। इसमें EV को स्वीडन के बर्फीले रास्ते पर हुंडई i20N WRC रैली 1 कार के साथ दौड़ते हुए दिखाया गया है।
वीडियो में यह पूरी तरह से छलावरण से ढकी नजर आई है, बावजूद इसके कुछ फीचर और बदलाव साफ पता चलते हैं।
इसमें अलग तरह का सिल्हूट और LED हेडलैम्प्स दिखाई दिए हैं। कंपनी की इस आयोनिक-5 परफोर्मेन्स कार को N बैज मिलेगा।
पावर
किआ EV6 GT से होगी ज्यादा दमदार
वीडियो में दिखा है कि हुंडई आयोनिक-5N दो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ i20N WRC आसानी से बराबरी कर लेती है।
इसमें किआ EV6 GT को टक्कर देने के लिए बड़े बदलाव किए जा सकते हैं।
इसमें 600bhp की पावर और 800Nm के पीक टॉर्क वाला बैटरी पैक मिल सकता है, जो EV6 GT के 577bhp पावर और 765Nm के पीक टॉर्क से ज्यादा है। इस अतिरिक्त पावर को झेलने के लिए सस्पेंशन, ब्रेक और चेसिस में बदलाव मिल सकते हैं।