
हुंडई ने कई स्थानों पर स्थापित किए अल्ट्रा-हाई-स्पीड EV चार्जिंग स्टेशन, जानिए क्या मिलेगी सुविधा
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी ने देश में अपने अल्ट्रा-हाई-स्पीड सार्वजनिक इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग नेटवर्क का विस्तार किया है।
कार निर्माता ने प्रमुख राजमार्गों और 6 प्रमुख शहरों में 11 अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए हैं। इन EV चार्जिंग नेटवर्क में 3 चार्जिंग पॉइंट- DC 150kw, DC 60kw और DC 30kw क्षमता की यूनिट शामिल हैं।
ये चार्जिंग स्टेशन मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, हैदराबाद, गुरूग्राम और बेंगलुरु और 5 राजमार्गों दिल्ली-चंडीगढ़, दिल्ली-जयपुर, हैदराबाद-विजयवाड़ा, मुंबई-सूरत और मुंबई-नासिक पर उपलब्ध है।
सुविधा
चार्जिंग स्टेशन पर मिलेगी ये सुविधा
कंपनी ने कहा कि इनमें से अधिकतर EV चार्जिंग स्टेशन की सुविधा 24 घंटे चालू रहेगी। इसके अलावा, इन चार्जिंग स्टेशनों को पेशेवरों द्वारा संचालित किया जाएगा।
इनके पास में कॉफी शॉप और रेस्टोरेंट जैसी कई सुविधाएं होंगी, जो वाहनों को चार्ज करने के दौरान ग्राहकों की सभी जरूरतों को पूरा करेंगी।
इन अल्ट्रा-फास्ट DC चार्जर्स के साथ ग्राहकों को त्वरित चार्जिंग की सुविधा मिलेगी। हुंडई आयोनिक-5 को यहां 21 मिनट के भीतर 10-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा।
चार्जिंग दर
चार्जिंग के लिए चुकाने होंगे इतने दाम
इन स्टेशन पर चार्जिंग की दर देखें तो प्रति यूनिट 30kw चार्जर के लिए 18 रुपये, 60kw चार्जर के लिए 21 रुपये और 150kw चार्जर के लिए 24 रुपये देने होंगे।
मायहुंडई ऐप पर 'EV चार्ज' सेक्शन में चार्जर की खोज, चार्जर के लिए नेविगेशन, चार्जिंग स्लॉट की बुकिंग, डिजिटल भुगतान और चार्जिंग स्थिति की निगरानी कर सकते हैं।
इन अल्ट्रा-फास्ट चार्जर्स के अलावा, इस ऐप में 2,900 से अधिक दूसरे चार्जिंग पॉइंट मैप किए गए हैं।