
हुंडई i20 फेसलिफ्ट पर मिल रही छूट, इतनी कर सकते हैं बचत
क्या है खबर?
कार निर्माता हुंडई मोटर कंपनी ने अक्टूबर में दिए जा रहे छूट ऑफर में अपनी हाल ही में लॉन्च हुई i20 फेसलिफ्ट प्रीमियम हैचबैक को भी शामिल कर लिया है।
ग्राहक नई हुंडई i20 को इस महीने खरीदकर 10,000 रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं।
दूसरी तरफ, प्री-फेसलिफ्टेड i20 N-लाइन पर कंपनी 50,000 रुपये तक की छूट दे रही है, जिसमें ऑफर नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बोनस शामिल है।
फीचर्स
ऐसे हैं नई i20 के फीचर
हुंडई i20 फेसलिफ्ट को कॉस्मेटिक बदलाव, फीचर एडिशन और अपडेटेड सेफ्टी फीचर्स के साथ 8 सितंबर को भारत में लॉन्च किया गया था।
लेटेस्ट कार में नया शार्प बंपर, LED DRLs के साथ LED हेडलैंप का एक नया सेट और नए 16-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।
इसके केबिन को ड्यूल-टोन ग्रे और ब्लैक कलर में तैयार किया है, जिसमें एम्बिएंट लाइटिंग, बोस साउंड सिस्टम, सेमी-लेदरेट सीटें, लेदरेट डोर आर्मरेस्ट और लेदर में लिपटा डी-कट स्टीयरिंग व्हील मिलता है।
कीमत
नई हुंडई i20 की शुरुआती कीमत 6.99 लाख रुपये
नई i20 में आइडल स्टॉप एंड गो (ISG) फीचर के साथ 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 82bhp और IVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 86bhp का पावर देने में सक्षम है।
सेफ्टी के लिए सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, ABS जैसे फीचर्स हैं।
यह गाड़ी 5 वेरिएंट- एरा, मैग्ना, स्पोर्टज, एस्टा और एस्टा (O) में उपलब्ध है और शुरुआती कीमत 6.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।