Page Loader
हुंडई ने डिजिटल-की 2 फीचर का किया विस्तार, अब इन डिवाइस में भी मिलेगा फायदा 
हुंडई और किआ की सभी कारों में डिजिटल-की 2 फीचर का इस्तेमाल किया जा सकेगा (तस्वीर: एक्स/@HMGnewsroom)

हुंडई ने डिजिटल-की 2 फीचर का किया विस्तार, अब इन डिवाइस में भी मिलेगा फायदा 

Oct 18, 2023
05:09 pm

क्या है खबर?

हुंडई मोटर कंपनी ने अपने डिजिटल-की 2 फीचर का विस्तार किया है। इससे फीचर कंपनी की कार मालिकों के लिए अधिक सुविधाजनक हो सकेगा। अब डिजिटल-की 2 फीचर एपल और सैमसंग के अलावा, गूगल पिक्सल डिवाइसों को भी सपोर्ट करेगा और कंपनी भविष्य में अन्य स्मार्टफोन निर्माताओं को इंटीग्रेटेड करने की योजना बना रही है। इस अपडेट के साथ, iOS या एंड्रॉयड स्मार्टफोन रखने वाले हुंडई और किआ कार मालिक इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

फायदा 

अब दूर से ही कार हो जाएगी अनलॉक

पहले हुंडई और किआ कारों में iOS और सभी एंड्रॉयड-आधारित स्मार्टफोन पर डिजिटल चाबी साझा करना संभव नहीं था, लेकिन एक्सटेंडेड सर्विस अब अधिक यूजर्स के लिए उपयोगी होगा। इसमें वे चुनिंदा एपल आईफोन या सैमसंग गैलेक्सी या गूगल पिक्सेल डिवाइस का उपयोग करके वाहनों को अनलॉक, लॉक और स्टार्ट कर सकेंगे। चुनिंदा फोन से यूजर के कार के पास जाते ही ऑटोमैटिक अनलॉक हो सकेगी। अब उन्हें स्मार्टफोन को ड्राइवर-दरवाजे के हैंडल के सामने पकड़ने की जरूरत नहीं है।

उपयोग का तरीका 

नए फीचर को ऐसे कर पाएंगे इस्तेमाल  

कार निर्माता ने इस विस्तार के लिए डिवाइस निर्माता के ऐप के माध्यम से डिजिटल-की 2 सुविधा देने के तरीके को भी बदला है। यह सुविधा नई गाड़ियों में तो उपलब्ध होगी, लेकिन पुराने मॉडल्स सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ इस सुविधा का उपयोग करने में सक्षम होंगे। डिवाइस-टू-डिवाइस शेयरिंग फंक्शन का उपयोग स्मार्टफोन को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करने के बाद या पहले इस्तेमाल की गई डिजिटल-की को डिलीट और नई को रजिस्टर्ड करके किया जा सकेगा।