हुंडई क्रेटा EV संशोधित K2 प्लेटफॉर्म पर होगी तैयार, जानिए कैसा होगा डिजाइन
हुंडई मोटर कंपनी क्रेटा के इलेक्ट्रिक वर्जन पर काम कर रही है। यह इस साल के अंत तक पेश होगी और जनवरी, 2025 में भारतीय बाजार में लॉन्च की जा सकती है। आगामी हुंडई क्रेटा EV को लेकर अब नई जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार, इसे कोना के बजाय क्रेटा के K2 प्लेटफॉर्म के संशोधित वर्जन पर बनाया जाएगा। इससे ना केवल लागत कम होगी, बल्कि ICE माॅडल्स के पार्ट्स और कंपोनेंट इसमें इस्तेमाल किया जा सकेगा।
डिजाइन में मामूली होगा बदलाव
क्रेटा ICE के संशोधित प्लेटफॉर्म पर आने के कारण इसका डिजाइन उसी से मिलता-जुलता होगा, लेकिन इलेक्ट्रिक वाहन होने के कारण क्लोज्ड ग्रिल और EV बैजिंग जैसे बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके बॉक्सी फ्रंट फेसिया में मौजूदा हुंडई क्रेटा के समान नई हेडलाइट्स, नई LED DRLs, नए एयरोडायनामिक अलाॅय व्हील्स, नए टर्न इंडिकेटर्स और स्प्लिट-LED टेललैंप के साथ आएगी। इसके अलावा इलेक्ट्रिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और सुरक्षा के लिए 360-डिग्री कैमरा और ADAS की सुविधा होगी।
500 किलोमीटर की मिल सकती है रेंज
आगामी क्रेटा EV के पावरट्रेन, बैटरी पैक और तकनीकी विशिष्टताओं के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। संभावना है कि इस इलेक्ट्रिक SUV को 500 किलोमीटर तक की रेंज के साथ 2 बैटरी पैक विकल्पों में पेश किया जा सकता है। इसे सिंगल माेटर के साथ उतारा जा सकता है। इसकी कीमत 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है। यह इलेक्ट्रिक कार टाटा कर्व EV, महिंद्रा XUV 400 और BYD अट्टो-3 से मुकाबला करेगी।