हुंडई क्रेटा EV अगले साल मार्च तक होगी लॉन्च, कंपनी ने यह भी की घोषणा
हुंडई मोटर कंपनी ने क्रेटा EV की लॉन्चिंग टाइमलाइन में बदलाव कर दिया है। कंपनी ने पुष्टि की है कि वह क्रेटा के इलेक्ट्रिक वर्जन को वित्त वर्ष 2025 के अंत तक (मार्च 2025 तक) बाजार में उतारेगी। इससे पहले कंपनी ने कहा था कि वह 2024 के अंत तक इस EV का उत्पादन शुरू करेगी और 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा हुंडई ने भारत में 3 और इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने की घोषणा की है।
इन सुविधाओं के साथ आएगी क्रेटा EV
हुंडई क्रेटा EV की टेस्टिंग में दिखी तस्वीरों से पता चलता है कि इसका डिजाइन ICE मॉडल के समान है, लेकिन क्लोज्ड ग्रिल, एयरोडायनामिक अलॉय व्हील्स और नए बंपर के साथ थोड़ा बदलाव मिलेगा। इसके अलावा लेटेस्ट कार के केबिन में भी मामूली बदलाव किए गए हैं। इसमें नया 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और स्टीयरिंग कॉलम माउंटेड गियर लीवर होगा। मौजूदा हुंडई क्रेटा के समान ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और बोस साउंड सिस्टम जैसी सुविधाएं बरकरार रहेंगी।
400 किलोमीटर से ज्यादा देगी रेंज
क्रेटा EV की तकनीकी विशिष्टताओं का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन संभावना है कि यह 400 किलोमीटर से ज्यादा रेंज वाली बैटरी और मोटर के साथ आएगी। यात्रियों की सुरक्षा के लिए यह 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ADAS जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। इस गाड़ी की कीमत लगभग 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी और यह MG ZS EV के साथ आगामी मारुति eVX से मुकाबला करेगी।