हुंडई और किआ ने रिकॉल कीं करीब 6 लाख कारें, जानिए कारण
आग लगने के खतरे के चलते कार निर्माता कंपनी हुंडई और किआ ने अमेरिका में 5.70 लाख से अधिक कारों को रिकॉल किया है। हुंडई करीब 5,68,000 और किआ 3,500 वाहनों को वापस बुला रही है। रिकॉल की गई कारों में हुंडई सेंटा क्रूज 2022-2023, सेंटा फी 2019-2023, सेंटा फी हाइब्रिड 2021-2023, सेंटा फी प्लग-इन हाइब्रिड 2022-2023 और किआ कार्निवल 2022-2023 के मॉडल शामिल हैं। कंपनियों ने कार मालिकों को ऐसी कारों को बाहर पार्क करने की हिदायत दी है।
ट्रैफिक सेफ्टी एजेंसी ने बताया ये कारण
अमेरिकी एजेंसी नेशनल हाइवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा कि टो हिच हार्नेस मॉड्यूल प्रिंटेड सर्किट बोर्ड (PSB) पर पानी जमा होने के कारण शॉर्ट सर्किट से आग लग सकती है। हुंडई ने रिकॉल के पीछे 6 संभावित कारण बताए हैं, जिनमें एक आग लगने की घटना भी शामिल है, वहीं किआ ने आग लगने की कोई सूचना नहीं दी है। हुंडई और किआ डीलर इस समस्या के समाधान के लिए नए फ्यजू और वायर एक्सटेंशन किट लगाएंगे।