हुंडई और किआ की कारें में अब बेहतर होगी कनेक्टेड कार तकनीक, सैमसंग से मिलाया हाथ
कोरियाई कार निर्माता हुंडई मोटर कंपनी और किआ मोटर्स ने कनेक्टेड कार तकनीक के लिए स्मार्टफोन निर्माता सैमसंग के साथ हाथ मिलाया है। इससे गाड़ियों में कार-टू-होम और होम-टू-कार की सर्विस मिल सकेगी। सैमसंग के इंटरनेट ऑफ थिंग्स प्लेटफॉर्म 'स्मार्टथिंग्स' की मदद से घर और कारों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी की सुविधा दी जाएगी। ग्राहकों को गाड़ियों के इनबिल्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम से टच और वॉयस कमांड का उपयोग कर दूर से घर के डिजिटल उपकरण कंट्रोल करने में मदद मिलेगी।
घर पहुंचने से पहले ही चालू हो जाएगा AC
यह तकनीक हुंडई और किआ ग्राहकों को कार में 'होम मोड' एक्टिव करके घर को कार से जोड़ने में मदद करेगी। यह घर पर एयर कंडीशनर और एयर प्यूरीफायर चालू करने के साथ रोबोट वैक्यूम क्लीनर को एक्टिव भी करेगा। इसके अलावा, आपके घर पहुंचने से पहले ही लाइट को चालू कर देगा, जिससे आपको घर में प्रवेश करते ही अच्छा माहौल मिले। दूसरी तरफ, बाहर निकलते समय यूजर अनावश्यक लाइट बंद करने के लिए 'अवे मोड' चुन सकते हैं।
इलेक्ट्रिक कार में चार्जिंग की कर सकेंगे निगरानी
हुंडई और किआ की इलेक्ट्रिक कार मालिक अपने घर और EV दोनों में बिजली खपत की निगरानी के साथ अधिकतम चार्जिंग समय को समायोजित करने के लिए स्मार्टथिंग्स की सर्विस का भी फायदा उठा सकेंगे। दोनों कंपनियां वर्तमान में भी अन्य तकनीकी कंपनियों के माध्यम से कार-टू-होम और होम-टू-कार सर्विस प्रदान कर रही हैं। कार-टू-होम सर्विस से घर के उपकरण चालू करने में मदद मिलती है, जबकि होम-टू-कार सर्विस में कार के फंक्शन दूर से कंट्रोल किए जाते हैं।