
हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट के फेसिया की मिली झलक, जानिए कैसा होगा लुक
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी की इस साल की शुरुआत में क्रेटा फेसलिफ्ट उतारने के बाद अब नई अल्काजार पर काम कर रही है।
हाल ही में इसके टेस्ट म्यूल को फ्लैटबेड ट्रक पर देखा गया है और सामने आई तस्वीरों में फ्रंट फेसिया की स्पष्ट झलक मिली है।
इसमें साफ नजर आता है कि कार निर्माता ने हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के डिजाइन अपडेट्स को अल्काजार में आगे बढ़ाया है। इसकी हेडलाइट्स और LED DRLs क्रेटा के समान है।
बदलाव
हुंडई क्रेटा से यह होगा अल्काजार में अलग
आगामी अल्काजार में बदलाव के तौर पर उल्टे L-आकार के LED DRLs एलिमेंट्स के साथ बीच में एक पतली LED लाइट बार मिलने की संभावना है।
फेसिया में बड़ा बदलाव आकर्षक ग्रिल की चौड़ाई में हॉरिजॉन्टल क्रोम स्ट्रिप्स के रूप में दिखेगा। लेटेस्ट कार में फॉग लाइट्स नजर नहीं आई हैं, जबकि निचले बंपर में विशिष्ट स्टाइल वाले सिल्वर एलिमेंट्स हैं।
इसके अलावा 19-इंच के शानदार अलॉय व्हील और पीछे पैलिसेड से प्रेरित वर्टीकल सेट टेल लाइट्स दी गई हैं।
इंटीरियर
इन सुविधाओं के साथ आएगी नई अल्काजार
अल्काजार में नई क्रेटा जैसा डैशबोर्ड मिलने की संभावना है, जबकि बदलाव के तौर पर सॉफ्ट-टच प्लास्टिक दिया जा सकता है।
इसके अलावा वायर्ड एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ ट्विन 10.25-इंच डिस्प्ले, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हवादार सीट, पैनोरमिक सनरूफ जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
साथ ही 19 फीचर्स के साथ लेवल-2 ADAS तकनीक जोड़ी जाएगी और पावरट्रेन विकल्प मौजूदा मॉडल के समान होंगे।
इसे त्योहारी सीजन में 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।