हाइड्रोजन संचालित वाहन भी हो सकते हैं FAME-III योजना का हिस्सा, मिलेगा बढ़ावा
भारत सरकार ने फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ हाइब्रिड्स एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स-III (FAME- III) योजना को लागू करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, योजना में इस बार हाइड्रोजन जैसे वैकल्पिक ईंधन विकल्प भी शामिल किए जा सकते हैं। वर्तमान में FAME-II योजना में हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहनों शामिल है। हाइड्रोजन कारें अभी विकासशील तकनीक है, ऐसे में सरकार का प्रोत्साहन निर्माताओं को प्रयासों में तेजी लाने के लिए प्रेरित कर सकता है।
टोयोटा कर रही हाइड्रोजन-फ्यूल कार की टेस्टिंग
टोयोटा भारत में हाइड्रोजन फ्यूल से चलने वाली कार लाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कंपनी हाइड्रोजन ईंधन-सेल से संचालित मिराई की टेस्टिंग कर रही है। माना जा रहा है यह बाजार में आने वाली पहली हाइड्रोजन कार हो सकती है। वहीं मारुति सुजुकी अन्य ईंधन विकल्प के तौर पर इथेनॉल से चलने वाली कार पर काम कर रही है। वैगनआर के फ्लेक्स-फ्यूल वर्जन की टेस्टिंग हो रही है, जो 85 फीसदी इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल से संचालित होगी।