
सर्दियों के लिए कार किट तैयार करते समय ये चीजें जरूर रखें
क्या है खबर?
सर्दियां हों या गर्मियां, कार से सफर करना हमेशा ही मजेदार होता है। सभी मौसमों में कार की देखभाल करना बहुत जरूरी है।
इसके साथ ही लंबे सफर पर जाने के लिए ज्यादातर लोग अपने कार में एक इमरजेंसी किट भी रखते हैं, जो जरूरत पड़ने में उनके काम आ सके।
मौसम के अनुसार किट के सामानों में भी बदलाव हो जाता है। हमने यहां सर्दियों के लिए कार किट के लिए कुछ जरूरी सामान बताए हैं।
#1
गर्म कपड़े और कंबल रखना है जरूरी
सर्दियों के लिए कार किट तैयार करते समय सबसे पहले उसमें एक कंबल और गर्म कपड़े रखना न भूलें।
कार में कभी भी कहीं भी खराबी आ सकती है। जिस कारण कई घंटे अपनी कार में ही बिताने पड़ सकते हैं। ऐसे में सर्दियों में कार किट में कंबल होना बहुत जरूरी है।
इसके साथ ही कार से बाहर निकलने के लिए आपको अधिक गर्म कपड़ों की जरूरत होती है। इसलिए कार किट में कंबल और गर्म कपड़े जरूर रखें।
#2
ब्रश और फावड़ा रखें
अगर आप किसी बर्फीले इलाके में रहते हैं तो आपको हमेशा अपनी कार में एक फावड़ा और बर्फ साफ करने वाला ब्रश जरूर रखना चाहिए।
कई बार बर्फ के कारण सड़कें जाम हो जाती हैं और उन पर ड्राइविंग करना मुश्किल हो जाता है। साथ ही कार के ऊपर भी बर्फ जम जाती है।
ऐसे में फावड़ा से सड़क पर जमी बर्फ और ब्रश से कार पर जमी बर्फ को हटाने में काफी मदद मिलती है।
#3
मैप रखना भी है बहुत जरूरी
वैसे तो आजकल ज्यादातर लोगों के पास स्मार्टफोन होता है और वे गूगल मैप की मदद से दुनिया में कहीं भी जा सकते हैं।
हालांकि, कई बार सर्दियों में मौसम खराब होने के कारण इंटरनेट ठीक तरह से नहीं चलता है। इसलिए आप जहां जा रहे हैं, वहां का एक मैप कार की किट तैयार करते समय उसमें जरूर रख लें।
कई बार बर्फ के कारण रास्ते बंद हो जाते हैं। ऐसे में मैप से दूसरा रास्ता खोज सकते हैं।
#4
मोमबत्ती और माचिस रखना न भूलें
लंबे सफर पर निकलने से पहले कार किट तैयार करत समय उसमें मोमबत्ती और माचिस जैसी चीजें रखना न भूलें।
ये बहुत काम आ सकती हैं। अगर कार खराब हो जाती है तो लोगों को बाहर निकलकर मदद मांगनी पड़ती है।
साथ ही कई बार पैदल सफर भी करना पड़ता है।
ऐसे में रास्ते में खुद को गर्म रखने के लिए लकड़ी आदि जलाने के लिए इसकी जरूरत पड़ती है। इसलिए कार किट में ये सामान जरूर रखें।