क्या टाटा नेक्सन EV मैक्स से बेहतर है महिंद्रा XUV400 का नया EL मॉडल?
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक वाहन (EV) सेगमेंट में कदम रखते हुए महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इसी साल अपनी XUV400 इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की थी। यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक SUV है और अब कंपनी ने इस गाड़ी के रेंज टॉपिंग EL मॉडल को पेश कर दिया है।
भारतीय बाजार में इस गाड़ी का मुकाबला टाटा नेक्सन EV से होगा।
आइये कार की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी इलेक्ट्रिक कार बेहतर है।
लुक
कैसा है दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ियों का लुक?
XUV400 को महिंद्रा के इलेक्ट्रिक स्केलेबल और मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (MESMA) प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है।
इस गाड़ी का डिजाइन काफी हद तक मौजूदा XUV300 से मिलता है। इसके फ्रंट एयर डैम को कवर कर X डिजाइन एलिमेंट्स और बीच में कंपनी का नया लोगो दिया गया है।
टाटा नेक्सन के EV मैक्स मॉडल को पेट्रोल मॉडल नेक्सन के डिजाइन के साथ उतारा गया है। इसमें ऑल-LED लाइटिंग सेटअप और 18-इंच के अलॉय-व्हील्स दिए गए हैं।
पावरट्रेन
ज्यादा पावरफुल है XUV400 का पावरट्रेन
महिंद्रा XUV400 को 39.5kW बैटरी पैक विकल्प के साथ लाया गया है। यह सेटअप 150bhp की पावर और 310Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
पिछले साल टाटा ने नेक्सन EV की रेंज को बढ़ाने के लिए 'EV मैक्स' को 40.5kWh का बैटरी पैक के साथ उतारा है, जो पिछले मॉडल से 33 फीसदी ज्यादा है। यह सेटअप 129PS की पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
रेंज
कौन-सी गाड़ी देती है अधिक रेंज
महिंद्रा का दावा है कि XUV400 SUV सिंगल चार्ज में 456 किलोमीटर की रेंज देने की क्षमता रखती है। DC फास्ट चार्जर से यह 50 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।
दूसरी तरफ टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक कार भी फुल चार्ज में 437 किलोमीटर से भी अधिक की दूरी तय करने में सक्षम है। यह कार भी फास्ट चार्जिंग तकनीक की मदद से मात्र 60 मिनट में 100 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।
केबिन
इन फीचर्स के साथ आती हैं दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ियां
फीचर्स की बात करें तो नेक्सन EV में सभी तरह के कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करने वाला एड्रेनॉक्स टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। महिंद्रा XUV400 में 60 से भी अधिक कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करने वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
महिंद्रा XUV400 में 378-लीटर का बूटस्पेस दिया गया है, जबकि टाटा नेक्सन EV केवल 350-लीटर बूटस्पेस के साथ आती है। सुरक्षा के लिए दोनों गाड़ियों में एयरबैग और पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत
कौन-सी गाड़ी है बेहतर?
महिंद्रा ने देश में XUV400 के नए रेंज-टॉपिंग EL वेरिएंट को 19.19 लाख रुपये में लॉन्च किया है। दूसरी तरफ टाटा नेक्सन EV मैक्स के टॉप मॉडल की कीमत 19.54 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।
भले ही टाटा नेक्सन EV मैक्स एक पावरफुल इलेक्ट्रिक कार है, लेकिन अधिक फीचर्स और किफायती होने के कारण हमारा वोट महिंद्रा XUV400 EL को जाता है। महिंद्रा की यह इलेक्ट्रिक गाड़ी आपके लिए बेहतर विकल्प है।