Page Loader
महिंद्रा थार 3-डोर से कितना अलग होगा 5-डोर मॉडल? तुलना से समझिए 
महिंद्रा थार 5-डोर का लुक 3-डोर मॉडल से थोड़ा अलग होगा

महिंद्रा थार 3-डोर से कितना अलग होगा 5-डोर मॉडल? तुलना से समझिए 

Jul 15, 2024
12:07 pm

क्या है खबर?

महिंद्रा एंड महिंद्रा अगले महीने अपनी थार 5-डोर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले ऑनलाइन लीक हुई तस्वीरों से बड़ी महिंद्रा थार के फीचर्स का पता चला है, जो मौजूदा मॉडल से अलग हैं। इसके अलावा इसका नाम भी बदलकर 'थार आर्मडा' किया जा सकता है। भारतीय बाजार में यह 5-डोर मारुति सुजुकी जिम्नी और फोर्स गुरखा से मुकाबला करेगी। आइये जानते हैं आगामी 5-डोर थार में मौजूदा 3-डोर मॉडल की तुलना में क्या कुछ अलग मिलेगा।

डिजाइन 

पहली बार मिलेगी ऐसे डिजाइन की ग्रिल 

महिंद्रा थार के मौजूदा 3-डोर मॉडल की सबसे बड़ी खामी सामान रखने के लिए जगह की कमी है। नया 5-डोर वर्जन अधिक जगह के साथ इस समस्या को दूर कर देगा। यह सामने और साइड से मौजूदा थार से अलग दिखती है। ग्रिल को वर्टिकल स्लैट्स में हॉरिजॉन्टल स्प्लिट डिजाइन जोड़कर अपडेट किया है, जो पहले कंपनी की किसी कार में नहीं देखा गया। इसके अलावा बंपर में क्रोम ट्रीटमेंट भी मिलेगा, जो छोटी थार से थोड़ा अलग है।

एक्सटीरियर 

मिलेंगी नई LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स 

लाइफस्टाइल SUV में दूसरा बड़ा बदलाव गोल हेडलाइट्स का नया सेट है, जो नई LED प्रोजेक्टर यूनिट के साथ आएगी। साथ ही C-टाइप फ्रेम के साथ DRLs भी जोड़ी गई हैं। इसके अलावा किनारों पर महिंद्रा ने दोनों तरफ एक अतिरिक्त दरवाजे और हार्ड-टॉप सेटअप के साथ लुक को अपडेट किया है। यह मारुति जिम्नी जैसे स्प्लिट ग्लास के साथ आएगी। यह ब्लैक क्लैडिंग, रियर व्हील आर्च, बॉडी कलर वर्टीकल डोर-हैंडल, क्वार्टर ग्लास के साथ C-पिलर पर एंगुलर डिजाइन है।

इंटीरियर 

सेगमेंट में पहली बार मिलेगी सनरूफ

लीक तस्वीरों से पता चला है कि आगामी महिंद्रा थार 5-डोर में मौजूदा मॉडल से बड़ा और आरामदायक केबिन मिलेगा। इंटीरियर थीम भी थोड़ी अलग होगी। फीचर्स की बात करें तो SUV में 360-डिग्री कैमरा मिलेगा। साथ ही यह भी पुष्टि हो चुकी है कि नई थार सनरूफ के साथ आएगी, जो सेगमेंट में पहली बार होगी। इसके अलावा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बड़ा 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलने की उम्मीद है।

पावरट्रेन 

नया पावरट्रेन मिलने की संभावना 

महिंद्रा थार 5-डोर में मौजूदा मॉडल के समान 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल टर्बोचार्ज्ड इंजन विकल्प मिलेंगे। इसके अलावा तीसरे विकल्प के तौर पर 2.0-लीटर एमस्टॉलिन टर्बो-पेट्रोल इंजन भी मिल सकता है, जो 200bhp की पावर और 380Nm का टॉर्क पैदा करेगा। ट्रांसमिशन के लिए यह 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आ सकता है। मौजूदा 3-डोर थार की शुरुआती कीमत 11.35 लाख रुपये है, जबकि 5-डोर थार की लगभग 15 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।