
हॉप ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की कीमत बढ़ाने का किया ऐलान, इतनी होगी वृद्धि
क्या है खबर?
जयपुर की इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता हॉप इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने अगले महीने से अपनी इलेक्ट्रिक दोपहिया रेंज की कीमत बढ़ाने की घोषणा की है।
कंपनी ने बताया कि वह ऑक्सो, लियो और LYF मॉडल की कीमत में 3-5 प्रतिशत की बढ़ोतरी करेगी। हालांकि, कीमत में यह इजाफा इलेक्ट्रिक मॉडल पर निर्भर करेगा।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि बढ़ती इनपुट लागत से निपटने के लिए कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है।
बयान
कीमत वृद्धि काे लेकर कंपनी ने यह कहा
कीमत वृद्धि को लेकर हॉप इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के सह-संस्थापक निखिल भाटिया ने कहा, "यह निर्णय सामग्री की लागत में वृद्धि के कारण लिया गया है, ताकि उत्पादों के गुणवत्ता मानकों को बनाए रख सकें।"
अमूमन देखा गया है कि नए साल से पहले वाहन निर्माता अपने उत्पादों की कीमतों में इजाफा करती हैं।
इस बार भी कंपनियां इनपुट लागत बढ़ने को जिम्मेदार ठहराते हुए अगले महीने से अपने वाहनों की कीमत में 2-3 फीसदी के बीच इजाफा कर सकती हैं।
पोर्टफोलियो
कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल हैं ये मॉडल
हॉप इलेक्ट्रिक की दोपहिया वाहन रेंज लियो और LYF इलेक्ट्रिक स्कूटर से शुरू होती है, जिनकी शुरुआती कीमत क्रमश: 84,360 रुपये और 67,500 रुपये है। ये स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 125 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं।
हॉप ऑक्सो इलेक्ट्रिक बाइक भी बेचती है, जिसकी कीमत 1.43 लाख (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।
यह बाइक एक बार चार्ज करने पर 150 किलोमीटर की रेंज देती है और 95 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है।