होंडा देशभर में चलाएगी इंडिपेंडेंस डे सर्विस कैंप, जानिए क्या मिलेगा फायदा
जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा ने भारत में अपने ग्राहकों के लिए 5 दिवसीय इंडिपेंडेंस डे सर्विस कैंप की घोषणा की है। कंपनी के अधिकृत सर्विस सेंटरों पर 16 से 20 अगस्त तक आयोजित होने वाले इस अभियान के दौरान ग्राहकों को कार सर्विस और स्पेयर पार्ट्स पर छूट की पेशकश की गई है। इस दौरान सर्विस सेंटर पर प्रशिक्षित मैकनिक ग्राहकाें को मानसून के दौरान गाड़ियों के रखरखाव के टिप्स भी देंगे।
सर्विस कैंप में मिलेगी इन सुविधाओं पर छूट
विशेष सर्विस कैंप के दौरान ग्राहकों को हेडलैंप और विंडशील्ड ट्रीटमेंट के साथ इंटीरियर क्लीनिंग, अंडरबॉडी कोटिंग और पेंट ट्रीटमेंट पर 15 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसके अलावा होंडा कार मालिक बैटरी, ब्रेक पैड, टायर और नए वाइपर की खरीद पर भी बचत का फायदा उठा सकते हैं। ग्राहक मेंटेनेंस लेबर चार्ज पर भी 15 प्रतिशत तक की विशेष छूट का विकल्प चुन सकेंगे, लेकिन यह केवल सैनिकों, चिकित्सकों और पुलिस अधिकारियों के लिए लागू है।
लकी ड्रॉ में मिलेगा पुरस्कार जीतने का मौका
अभियान के दौरान कंपनी नई कार खरीदने पर भी छूट की पेशकश कर रही है। ग्राहक होंडा सिटी की टेस्ट ड्राइव के माध्यम से होंडा सेंसिंग की ADAS तकनीक का अनुभव कर सकते हैं। साथ ही रोजाना एक लकी ड्रॉ प्रतियोगिता भी होगी, जिसमें प्रतिभागियों को पुरस्कार जीतने का मौका मिलेगा। बता दें कंपनी इस महीने सिटी सेडान पर 40,000 रुपये और होंडा अमेज पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट या 12,296 रुपये की फ्री एक्सेसरीज दे रही है।