Page Loader
घर बैठे देख सकते हैं अपनी मनपसंद होंडा मोटरसाइकिल, कंपनी ने शुरू किया वर्चुअल शोरूम
हौंडा ने शुरू किया वर्चुअल शोरूम

घर बैठे देख सकते हैं अपनी मनपसंद होंडा मोटरसाइकिल, कंपनी ने शुरू किया वर्चुअल शोरूम

लेखन अविनाश
Sep 07, 2021
11:25 pm

क्या है खबर?

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने सोमवार को देश में बिगविंग प्रीमियम मोटरसाइकिल मॉडल के लिए पहला वर्चुअल शोरूम शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी का दावा है कि यह देश में प्रीमियम बाइक्स के लिए पहला वर्चुअल सेल्स प्लेटफॉर्म है। पिछले महीने टोयोटा मोटर्स ने न्यू नॉर्मल के तहत ग्राहकों के एक्सपीरियंस को डिजिटलाइज्ड करने के लिए वर्चुअल शोरूम की शुरुआत की थी। वर्चुअल शोरूम से ग्राहक अपने पसंदीदा होंडा बाइक को ऑनलाइन देख सकेंगे।

सुविधाएं

वर्चुअल शोरूम में कौन सी सुविधाएं मिलेंगी?

वर्चुअल शोरूम में ग्राहक अपनी पसंद की बाइक्स को चुन सकते हैं और उन्हें देख सकते हैं। इसमें ग्राहकों को 360-डिग्री एक्सटिरीयर व्यू, सभी उपलब्ध वेरिएंट और रंग विकल्पों की जांच और लाइट्स ऑन या ऑफ जैसी सुविधाएं मिलेंगी, जिससे आपको सही बाइक का चुनाव करने में मदद मिलेगी। इसमें ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के तहत, ग्राहक बाइक के लिए भुगतान भी कर सकते हैं। ग्राहकों के लिए इसमें वर्चुअल चैट सपोर्ट की सुविधा भी दी गई है।

जानकारी

वर्चुअल शोरूम तक कैसे पहुंचे?

वर्चुअल शोरूम तक पहुंचने के लिए ग्राहकों को किसी भी एप्लिकेशन को इंस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं है। ग्राहक होंडा इंडिया की साइट पर लॉग-इन करके शोरुम को एक्सेस कर सकते हैं और इसे किसी भी डिवाइस जैसे स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप या डेस्कटॉप पर देखा जा सकता है। खरीदार अपनी बाइक में किसी भी प्रकार का बदलाव करवाने के लिए अपने निकटतम या पसंदीदा होंडा बिगविंग डीलरशिप का भी चुनाव कर सकते हैं।

फीचर्स

मिलेगा कॉन्टैक्टलेस और इमर्सिव वर्चुअल सेल्स प्लेटफॉर्म

कंपनी का प्रमुख उद्देश्य कॉन्टैक्टलेस और इमर्सिव वर्चुअल सेल्स प्लेटफॉर्म के साथ कोरोना वायरस महामारी के बीच अपने ग्राहकों के लिए मोटरसाइकिल खरीदना सुविधाजनक बनाना है। इसके अलावा ग्राहक इस प्लेटफॉर्म पर बाइक के लिए टेस्ट ड्राइव भी शेड्यूल कर सकते हैं। साथ ही आप वर्चुअल शोरूम से सीधे बुकिंग या अपने घर पर डिलीवरी करवाने की सुविधा भी प्राप्त कर सकते है। साथ ही साथ ग्राहक विभिन्न वेरिएंट्स के दाम भी जान सकते हैं।

जानकारी

ये मॉडल्स हैं मौजूद

फिलहाल होंडा की Hness प्रीमियम बाइक को आप वर्चुअल शोरूम पर देख सकते हैं, लेकिन जल्द ही कंपनी भारतीय बाजार के लिए उपलब्ध पूरी लाइन-अप को वर्चुअल शोरूम में देखने, तलाशने और बुक करने की सुविधा उपलब्ध कराएगी।