Page Loader
होंडा ने 90,000 से ज्यादा गाड़ियों को वापस मंगवाया, जानिए क्या है कारण 
होंडा ने 90,000 से ज्यादा गाड़ियों के लिए रिकॉल जारी किया है (तस्वीर: एक्स/@HondaCarIndia)

होंडा ने 90,000 से ज्यादा गाड़ियों को वापस मंगवाया, जानिए क्या है कारण 

Oct 26, 2024
02:55 pm

क्या है खबर?

जापानी कार निर्माता होंडा ने खराब फ्यूल पंप के चलते भारतीय बाजार में अपनी 90,000 से ज्यादा गाड़ियों को वापस मंगवाया है। जानकारी के अनुसार, इस रिकॉल में अमेज सबकॉम्पैक्ट सेडान, ब्रियो हैचबैक, BR-V SUV, सिटी कॉम्पैक्ट सेडान, जैज प्रीमियम हैचबैक और WR-V सबकॉम्पैक्ट SUV की 92,672 गाड़ियां शामिल हैं। प्रभावित मॉडल अगस्त, 2017 से जून, 2018 के बीच निर्मित किए गए मॉडल है। 2,204 गाड़ियों के फ्यूल पंप को पहले स्पेयर पार्ट के रूप में बदला गया था।

समस्या 

इतनी गाड़ियों में आई है खराबी 

कंपनी की ओर से जारी किए रिकॉल में 18,851 होंडा अमेज, 3,317 ब्रियो, 4,386 BR-V, 32,872 होंडा सिटी, 16,744 जैज और 14,298 WR-V शामिल हैं। होंडा का कहना है कि इन कारों में खराब इम्पेलर वाला फ्यूल पंप हो सकता है, जिससे इंजन या तो बंद हो सकता है या स्टार्ट होने में परेशानी पैदा करेगा। कार निर्माता 5 नवंबर से चरणबद्ध तरीके से रिकॉल शुरू करेगी और खराब पार्ट को फ्री में बदलेगी।

तरीका 

आपकी गाड़ी के रिकॉल का ऐसे करें पता 

कंपनी का कहना है कि ग्राहक होंडा कार्स इंडिया की वेबसाइट पर सर्विस टैब के माध्यम से प्रोडक्ट अपडेट/रिकॉल पेज पर जाकर अपनी कार का VIN भरकर यह जांच सकते हैं कि उनका गाड़ी रिकॉल से प्रभावित है या नहीं। साथ ही होंडा ने जून, 2017 से अक्टूबर, 2023 के बीच फ्यूल पंप खरीदने वाले ग्राहकों की गाड़ी चैक करने को कहा है। इससे पहले कंपनी ने इसी समस्या के चलते 2021 में लगभग 78,000 गाड़ियों को मंगवाया था।