
होंडा 2 अगस्त को लॉन्च कर सकती है अपनी नई बाइक
क्या है खबर?
देश में त्योहारी सीजन के दौरान कई कंपनियां अपने नए वाहन बाजार में उतारने की तैयारी कर चुके हैं। जापानी दोपहिया वाहन निर्माता होंडा भी इसी योजना पर काम कर रही है।
बाइकवाले की रिपोर्ट के अनुसार, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया 2 अगस्त को एक नई बाइक पेश कर सकती है।
हालांकि, इस लेटेस्ट बाइक के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि यह नया दोपहिया वाहन 150-180cc सेगमेंट में होगा।
पावरट्रेन
कैसा होगा नई बाइक का पावरट्रेन ?
होंडा वर्तमान में 162.7cc इंजन यूनिकॉर्न में और 184.4cc इंजन CB हॉर्नेट 2.0 में उपयोग करती है। अगर, इनमें से कोई एक इंजन दिया जाता है, तो आउटपुट मौजूदा मॉडल्स के समान होगा।
यूनिकॉर्न का 162.7cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन 12.73bhp की पावर और 14Nm का टॉर्क पैदा करेगा, जबकि हॉर्नेट 2.0 का 184.4cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड पावरट्रेन 17.03bhp की पावर और 16.1Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
इसकी शुरुआती कीमत 1.05-1.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।