Page Loader
होंडा ने HMSI के शीर्ष प्रबंधन में किया बदलाव, अत्सुशी ओगाता को बनाया प्रमुख 
होंडा ने अत्सुशी ओगाता को HMSI का अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक और CEO नियुक्त किया है (तस्वीर:ट्विटर@DigitallyBones1)

होंडा ने HMSI के शीर्ष प्रबंधन में किया बदलाव, अत्सुशी ओगाता को बनाया प्रमुख 

Apr 05, 2023
04:56 pm

क्या है खबर?

जापान की वाहन निर्माता होंडा मोटर ने भारत में अपनी कंपनी के शीर्ष प्रबंधन में बदलाव किया है। कंपनी ने अत्सुशी ओगाता को देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) का अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है। होंडा ने बुधवार यह जानकारी दी। ओगाता जापान में कंपनी के उपाध्यक्ष हैं और उन्हें 2022 में होंडा मोटर इनवेस्टमेंट की शंघाई शाखा में कार्यकारी महाप्रबंधक नियुक्त किया गया था।

नई जिम्मेदारी 

दो अधिकारियों को निदेशक मंडल में किया शामिल 

कंपनी ने विनय ढींगरा को HR, कॉर्पोरेट मामले, सूचना प्रौद्योगिकी और होंडा इंडिया फाउंडेशन के वरिष्ठ निदेशक के पद पर प्रमोट किया गया है। HMSI के निदेशक मंडल में प्रमोट किए गए योगेश माथुर अब ग्राहक सेवा, लोजेस्टिक प्लानिंग और कंट्रोल, बिक्री और मार्केटिंग के साथ प्रीमियम बाइक्स का व्यवसाय देखेंगे। इसके साथ ही नए निदेशक के रूप में संजीव जैन वरिष्ठ निदेशक वी श्रीधर की जगह लेंगे और खरीद की जिम्मेदार संभालेंगे।