Page Loader
होंडा तैयार कर रही 350cc स्क्रैम्बलर बाइक, डिजाइन पेटेंट आया सामने 
होंडा की आगामी स्क्रैम्बलर बाइक मौजूदा CB350 पर आधारित होगी (तस्वीर: एक्स/@pablochaterji)

होंडा तैयार कर रही 350cc स्क्रैम्बलर बाइक, डिजाइन पेटेंट आया सामने 

Feb 05, 2024
12:39 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता होंडा मोटर कंपनी CB350 पर आधारित एक नई स्क्रैम्बलर बाइक लाने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इसका एक डिजाइन पेटेंट सामने आया है, जिससे पता चलता है कि इसकी स्टाइलिंग हिमालयन 411 स्क्रैम से प्रेरित है। यह आगामी मोटरसाइकिल CB350 RS की तुलना में अधिक मजबूत दिखती है। नई होंडा 350cc स्क्रैम्बलर में फ्यूल टैंक, फोर्क गेटर और एक अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट के किनारे पर मेटल फ्रेम हाेगा। बाकी हिस्सा एडवेंचर बाइक जैसा दिखता है।

खासियत 

ऐसे होंगे नई स्क्रैम्बलर बाइक के फीचर 

नई होंडा स्क्रैम्बलर को H'ness CB350 के समान हाफ-डुप्लेक्स क्रैडल चेसिस पर तैयार किया जा सकता है, जिसमें एक हेडलाइट ग्रिल और नॉबी टायर्स में स्पोक व्हील्स होंगे। इसके साथ ही लेटेस्ट बाइक के ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस, इंजन बैश प्लेट, नए हैंडलबार और हाई माउंटेड एग्जॉस्ट पाइप के साथ आने की संभावना है। दोपहिया वाहन में सस्पेंशन के लिए फ्रंट फोर्क और रियर में कॉइल स्प्रिंग असिस्ट शॉक एब्जॉर्बर के साथ ट्विन हाइड्रोलिक की सुविधा दी जा सकती है।

पावरट्रेन 

CB350 के समान होगा बाइक का पावरट्रेन  

नई स्क्रैम्बलर में CB350 के समान 348.36cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड लॉन्ग-स्ट्रोक इंजन दिया जा सकता है, जो 20.8bhp की पावर और 30Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। लागत कम रखने के लिए इसके अधिकांश हिस्से CB350 से उधार लिए जाने की संभावना है। इसे 2025 की शुरुआत में CB350 रेंज से अधिक 2.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।