Page Loader
होंडा ने पेश किया एश्योर्ड बायबैक प्रोग्राम, छूट और सोना जीतने का भी मौका 
होंडा की गाड़ियों पर फेस्टिव ऑफर के तहत शानदार छूट दी जा रही है (तस्वीर: एक्स/@HondaCarIndia)

होंडा ने पेश किया एश्योर्ड बायबैक प्रोग्राम, छूट और सोना जीतने का भी मौका 

Oct 09, 2024
07:29 pm

क्या है खबर?

होंडा कार्स ने ग्रेट होंडा फेस्ट के तहत एश्योर्ड बायबैक प्रोग्राम पेश किया है। फेस्टिव ऑफर के तहत नकद छूट, रखरखाव पैकेज और सुनिश्चित बायबैक विकल्प पा सकते हैं। इसके साथ ही ग्राहकों के पास 5 लाख रुपये तक का सोना जीतने का मौका है। इसके अलावा असीमित किलोमीटर के साथ 7 साल तक की विस्तारित वारंटी की पेशकश कर रही है। कंपनी का दावा है इससे पहले यह ऑफर किसी दूसरी कार निर्माता ने नहीं दिया।

फायदा 

रीसेल वैल्यू घटने की नहीं रहेगी टेंशन 

जापानी कार निर्माता ने एश्योर्ड बायबैक प्रोग्राम CARS24 की साझेदारी में पेश किया है। इसके तहत ग्राहक अपनी होंडा कार को एक निर्धारित कीमत पर वापस कंपनी को बेच सकते हैं। इसके लिए उन्हें बाजार की बदलती स्थिति के हिसाब से कीमत घटने के कारण आर्थिक नुकसान नहीं झेलना पड़ेगा। कार खरीदते समय ही इसकी पुनर्विक्रय कीमत निर्धारित हो जाती है, जो ग्राहक की रीसेल वैल्यू घटने की चिंता को दूर करती है।

छूट 

गाड़ियों पर मिल रही 1.14 लाख रुपये तक की छूट

फेस्टिव ऑफर के तहत कंपनी इस महीने अपनी गाड़ियों पर छूट की भी पेशकश कर रही है। होंडा अमेज पर 1.12 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। दूसरी तरफ होंडा सिटी पर 1.14 लाख रुपये तक की छूट पाने का मौका है, जबकि इसके हाइब्रिड माॅडल पर 90,000 रुपये का फायदा मिलेगा। इनके अलावा होंडा एलिवेट पर 75,000 रुपये का लाभ मिलेगा। सभी मॉडल्स पर 3 साल/30,000 किलोमीटर का फ्री रखरखाव पैकेज दिया जा रहा है।