EICMA 2024: होंडा ने पेश किए 3 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन काॅन्सेप्ट, जानिए इनके फीचर
जापानी दोपहिया वाहन निर्माता होंडा ने इटली के मिलान में आयोजित EICMA 2024 में इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक के कॉन्सेप्ट पेश किए हैं। इनमें से 2- EV फन कॉन्सेप्ट और EV अर्बन कॉन्सेप्ट आगामी इलेक्ट्रिक बाइक के लिए है, जबकि CUV e इलेक्ट्रिक स्कूटर का कॉन्सेप्ट मॉडल है। EV FUN कॉन्सेप्ट होंडा की एक स्पोर्टी इलेक्ट्रिक नेकेड बाइक होगी, जिसे 2025 में लॉन्च किया जाएगा। EV अर्बन कॉन्सेप्ट पर आने वाली बाइक को आने में अभी समय लगेगा।
70 किलोमीटर तक की रेंज देगा यह स्कूटर
यह पिछले साल दिखाए गए EM 1e के बाद होंडा के लाइनअप में शामिल होने वाला दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा। इसमें हटाने योग्य 2 बैटरी पैक मिलेंगे। दावा किया गया है कि एक बार चार्ज करने पर 70 किलोमीटर से ज्यादा रेंज देगा। होंडा CUV e के साथ 2 डिस्प्ले का विकल्प- 5-इंच या 7-इंच TFT डिस्प्ले मिलेगा, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान करेगा। इसमें रिवर्स के साथ 3 राइडिंग मोड- स्टैंडर्ड, स्पोर्ट और इको मिलेंगे।
EV FUN कॉन्सेप्ट पर अगले साल आएगी
EV FUN कॉन्सेप्ट पर आधारित स्पोर्टी इलेक्ट्रिक नेकेड बाइक में सिंगल-साइडेड स्विंगआर्म मिलेगा और इसमें ओला रोडस्टर के साथ हेडलाइट दी गई है। इसकी बैटरी CCS2 क्विक चार्जर को सपोर्ट करती है, जिससे अधिक चार्जिंग विकल्पों की संभावना खुलनी चाहिए। होंडा का दावा है कि यह 100 किलोमीटर से अधिक की रेंज प्रदान करेगी। यह एक मध्यम आकार के आंतरिक दहन इंजन मोटरसाइकिल के बराबर प्रदर्शन करेगी और इसे 2025 में उतारे जाने की संभावना है।
BMW के स्कूटर जैसा होगा लुक
EV अर्बन कॉन्सेप्ट भविष्य की शहरी गतिशीलता के बारे में होंडा के दृष्टिकोण का प्रतीक है। यह व्यावहारिकता और कनेक्टिविटी पर केंद्रित मॉडल होगा। इसमें होंडा की इन-हाउस विकसित बैटरी तकनीक और अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर को पेश किया जाएगा। इसे उत्पादन में आने में अभी काफी समय लगेगा। इसके बैटरी और पावरट्रेन के बारे में भी खुलासा नहीं किया है, लेकिन डिजाइन BMW CE 04 जैसा नजर आता है, जो एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है।