अब भारत में नहीं मिलेंगी होंडा की ये लोकप्रिय कारें, कंपनी ने बंद किया प्रोडक्शन
होंडा की कारों को भारतीयों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। भारतीय बाजार में अभी इसकी छह कारें उपलब्ध हैं, लेकिन अब कंपनी ने होंडा सिविक और होंडा CR-V को डिस्कंटीन्यू कर दिया है। साथ ही हाल ही में कंपनी ने घोषणा कर यह भी बताया कि वह भारत में मौजूद उसके दो प्लान्ट्स में से एक में प्रोडक्शन बंद कर रही है। इसके ग्रेटर नोएडा वाले प्लांट में बड़े और राजस्थान वाले में छोटे वाहनों का प्रोडक्शन होता है।
इन मॉडल्स को किया डिस्कंटीन्यू
एक प्लांट में प्रोडक्शन बंद होने के बाद अब कंपनी ने इसकी लोकप्रिय कारें सिविक और होंडा CR-V को भारत में डिस्कंटीन्यू यानी बंद कर दिया है। होंडा की प्रीमियम हैचबैक कार सिविक और SUV CR-V को भारत में काफी पसंद किया जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्रेटर नोएडा वाले प्लांट से प्रोडक्शन को बंद कर राजस्थान वाले टपुकड़ा प्लांट में शिफ्ट किया जा रहा है।
अब बाजार में उपलब्ध होंगी ये चार कारें
टपुकड़ा प्लांट में लगभग 5,000 कर्मचारी काम करते हैं और इसकी उत्पादन क्षमता 1.8 लाख यूनिट्स है, जो कंपनी के लिए पर्याप्त है। कंपनी ने होंडा सिविक का सबसे पहला मॉडल साल 2006 और CR-V का 2003 में लॉन्च किया था। इन दिनों कंपनी की कुल बिक्री में इन कारों की 3-4 प्रतिशत हिस्सेदारी रही है। इन कारों को डिस्कंटीन्यू कर देने के बाद भारतीय बाजार में अब कंपनी की केवल चार कारें सिटी, WR-V, अमेज और जैज मिलेंगी।
स्टॉक खत्म होने तक खरीद सकते हैं ये कारें
अभी ये कारें कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। इसका मतलब है कि स्कॉट खत्म होने तक कंपनी इनकी बिक्री करेगी, लेकिन अब और नए मॉडल्स नहीं बनाए जाएंगे। हालांकि, कंपनी उन ग्राहकों को अगले 15 साल तक सपोर्ट करेगी, जिनके पास डिस्कंटीन्यू की गई सिविक और CR-V है। इसके मौजूदा ग्राहकों को इस कारों की सर्विस आदि को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। कंपनी उन्हें सभी सुविधाएं देंगी।
दोनों में दिया गया दमदार इंजन
होंडा सिविक में BS6 मानकों को पूरा करना वाला 1.6 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन 120bhp की पावर और 300nm का टॉर्क देता है। वहीं, CR-V में 1997cc का इंजन दिया गया है, जो कार को स्टार्ट होने के लिए 154bhp की पावर और 190nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इंजन के साथ-साथ इसमें और भी शानदार फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही दिसंबर में कंपनी डिस्काउंट ऑफर भी दे रही है।