होंडा सिटी से लेकर अमेज तक, इन गाड़ियों पर मिल रही 73,000 रुपये तक की छूट
क्या है खबर?
होंडा मोटर कंपनी इस महीने सेडान कारों पर 73,000 रुपये से अधिक की छूट दे रही है। होंडा सिटी पेट्रोल वेरिएंट पर सबसे ज्यादा फायदा मिल रहा है।
ग्राहक इस पर 10,000 रुपये तक की कैश छूट या 10,946 रुपये की फ्री एक्सेसरीज, 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस, 20,000 रुपये का होंडा कार एक्सचेंज बोनस, 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस पा सकते हैं।
साथ ही 8,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट और 20,000 रुपये की स्पेशल कॉर्पोरेट छूट भी है।
होंडा अमेज
अमेज पर उठा सकते हैं 23,296 रुपये तक फायदा
होंडा सिटी हाइब्रिड के केवल V वेरिएंट पर 40,000 रुपये की नकद छूट मिल रही है।
होंडा अमेज पर इस महीने 23,296 रुपये तक का अधिकतम लाभ लिया जा सकता है। कंपनी 10,000 रुपये तक की कैश छूट या 12,296 तक की फ्री एक्सेसरीज लेने का विकल्प दे रही है।
साथ ही ग्राहकों को इस गाड़ी पर 5,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस और 6,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट बोनस भी दिया जा रहा है।