होंडा सिटी फेसलिफ्ट का हुआ खुलासा, जानिए मौजूदा मॉडल से क्या है अलग
कार निर्माता होंडा ने सिटी फेसलिफ्ट मॉडल का खुलासा किया है। यह सबसे पहले 9 नवंबर को ब्राजील के बाजार में लॉन्च होगी और अगले साल भारत में आएगी। नई होंडा सिटी में काॅस्मेटिक बदलाव किए और ज्यादातर बाहरी हिस्से में किए गए हैं। इसके अलावा इसके केबिन में भी नए फीचर जोड़े गए हैं, लेकिन मैकेनिकल तौर पर परिवर्तन नहीं किया है। यह भारत में हुंडई वरना, मारुति सियाज और फॉक्सवैगन वर्टस से मुकाबला करती है।
फेसलिफ्टेड सिटी में मिलेगी नई ग्रिल
नई होंडा सिटी में आगे की ओर हाॅरिजॉन्टल स्लैट के साथ नई ग्रिल और क्रोम पार्ट पहले की तुलना में पतला है, जबकि पीछे की ओर सेडान को नए बंपर दिए गए हैं और लंबाई 25mm बढ़ गई है। सिटी के भारत-स्पेक मॉडल में पहले से ही बंपर हैं, जबकि यहां नई ग्रिल मिल सकती है। लेटेस्ट कार के केबिन में ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा मिलेगी और वायरलेस चार्जिंग पैड को गियर लीवर के पीछे शिफ्ट कर दिया है।
ऐसा है नई सिटी का पावरट्रेन
2025 होंडा सिटी में 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर, फ्लेक्स-फ्यूल नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है, जिसे ट्रांसमिशन के लिए CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा है। यह पेट्रोल और इथेनॉल ईंधन दोनों विकल्पों में 126bhp की पावर और पेट्रोल के साथ 152Nm का टॉर्क देगी, जबकि इथेनॉल के साथ आउटपुट 155Nm से थोड़ा अधिक है। इसमें होंडा कनेक्ट सूट, लेवल-2 ADAS और LED हेडलैंप की सुविधा होगी। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की शुरुआती 11.82 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहेगी।