Page Loader
होंडा सिटी और अमेज पर जून में मिल रही जबरदस्त छूट, उठाएं हजारों रुपये का फायदा 
होंडा सिटी और अमेज पर जून में शानदार छूट दी जा रही है (तस्वीर:ट्विटर@ring_honda)

होंडा सिटी और अमेज पर जून में मिल रही जबरदस्त छूट, उठाएं हजारों रुपये का फायदा 

Jun 05, 2023
06:50 pm

क्या है खबर?

कार निर्माता कंपनियां जून में अपनी कारों पर शानदार छूट लेकर आई हैं। जापानी कंपनी होंडा भी इस महीने ग्राहकों को अपनी कारों पर 30,000 रुपये तक का जबरदस्त लाभ दे रही है। होंडा सिटी पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट या 10,946 रुपये की एक्सेसरीज, 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस, 8,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 7,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस का फायदा उठा सकते हैं। बता दें, इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 11.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

होंडा अमेज

होंडा अमेज: 21,000 रुपये तक की छूट 

होंडा अमेज पर कंपनी इस महीने में ग्राहकों को 21,000 रुपये तक की छूट दे रही है। इसमें कैश डिस्काउंट के तौर पर 10,000 रुपये या 12,296 रुपये की एक्सेसरीज, लॉयल्टी बोनस में 5,000 रुपये और कॉर्पोरेट डिस्काउंट पर 6,000 रुपये का लाभ मिलेगा। कंपनी इस गाड़ी पर एक्सचेंज बोनस नहीं दे रही है। बता दें, यह सेडान 3 वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी शुरुआती कीमत 7.01 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।