नई होंडा CB300F फ्लेक्स-फ्यूल बाइक भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी नई CB300F बाइक लॉन्च कर दी है, जो देश की पहली 300cc फ्लेक्स-फ्यूल मोटरसाइकिल है। 2024 होंडा CB300F के लिए बुकिंग खोल दी गई है और बिक्री होंडा की बिगविंग डीलरशिप के माध्यम से की जाएगी। इस बाइक को सिंगल वेरिएंट और 2 पेंट स्कीम- स्पोर्ट्स रेड और मैट एक्सिस ग्रे मेटालिक में पेश किया गया है। यह इस महीने के आखिरी सप्ताह से डीलरशिप पर उपलब्ध होगी।
इन सुविधाओं से लैस है बाइक
होंडा CB300F फ्लेक्स फ्यूल मोटरसाइकिल का डिजाइन मौजूदा वर्जन के समान है और इसमें बेहतर दृश्यता के लिए ऑल-LED लाइटिंग सेटअप दिया है। लेटेस्ट बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है, जो गति, ओडोमीटर, टैकोमीटर, फ्यूल गेज, ट्विन ट्रिप मीटर, गियर की स्थिति जैसी जानकारी प्रदर्शित करता है। इसमें इंटेलिजेंट इथेनॉल इंडिकेटर भी है, जो 85 प्रतिशत से अधिक इथेनॉल मिश्रित ईंधन का उपयोग करने पर संकेत देता है। इससे सवार को ईंधन की गुणवत्ता का पता चलता है।
इतनी है इस मोटरसाइकिल की कीमत
इस दोपहिया वाहन में 293.52cc, ऑयल-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर PGM-FI इंजन दिया है, जो E85 फ्यूल (85 प्रतिशत इथेनॉल और 15 प्रतिशत पेट्रोल) के अनुरूप है। यह 24.5bhp की पावर और 25.9Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स और असिस्ट स्लिपर क्लच से जोड़ा है। ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक के साथ बेहतर हैंडलिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS और होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) शामिल है। इसकी कीमत 1.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।