Page Loader
होंडा एलिवेट से लेकर अमेज पर मिल रही जबरदस्त छूट, जानिए कितना मिलेगा फायदा 
होंडा की गाड़ियों पर इस महीने जबरदस्त छूट दी जा रही है (तस्वीर: एक्स/@HondaCarIndia)

होंडा एलिवेट से लेकर अमेज पर मिल रही जबरदस्त छूट, जानिए कितना मिलेगा फायदा 

Aug 04, 2024
02:09 pm

क्या है खबर?

होंडा अपनी गाड़ियों पर अगस्त में मासिक ऑफर के तहत छूट की पेशकश कर रही है। इसमें नकद छूट, लॉयल्टी और एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट शामिल हैं। इस महीने आप होंडा एलिवेट पर वेरिएंट के आधार पर 65,000 रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं। SUV को अप्रैल में अतिरिक्त सुरक्षा तकनीक के साथ अपडेट किया गया था, जिसमें 6 एयरबैग, 3-पॉइंट ELR सीट बेल्ट और सीट बेल्ट रिमाइंडर शामिल थे। इसकी कीमत 11.91-16.51 लाख रुपये के बीच है।

होंडा सिटी 

होंडा सिटी की शुरुआती कीमत: 12.08 लाख रुपये

होंडा सिटी को भी अतिरिक्त सुरक्षा सुविधाओं के साथ अपडेट किया गया है। इससे पहले के मॉडल के स्टॉक पर 88,000 रुपये तक की बचत करने का मौका दे रही है। अपडेटेड सिटी पर 68,000 रुपये तक का फायदा मिलेगा। इसकी शुरुआती कीमत 12.08 लाख रुपये है। सिटी हाइब्रिड पर 78,000 रुपये तक की नकद छूट और 20,000 रुपये के 3 साल के सर्विस पैकेज के साथ उपलब्ध है, जिसे शुरुआती कीमत 19 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है।

होंडा अमेज 

होंडा अमेज की शुरुआती कीमत: 7.92 लाख रुपये

होंडा अमेज को भी अगस्त में बचत के साथ घर ला सकते हैं। इसके VX और एलीट वेरिएंट पर 96,000 रुपये तक, S वेरिएंट पर 76,000 रुपये और एंट्री-लेवल E वेरिएंट पर 66,000 रुपये तक का लाभ मिल रहा है। यह 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और CVT ऑटो गियरबाॅक्स के साथ आती है। इसकी शुरुआती कीमत 7.92 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है। कार निर्माता अमेज फेसलिफ्ट लाने की तैयारी कर रही है।