Page Loader
होंडा सिटी से अमेज पर अक्टूबर में मिल रही शानदार छूट, कितना मिलेगा फायदा? 
होंडा कारों की खरीद पर 76,947 रुपये तक की अधिकतम बचत कर सकते हैं

होंडा सिटी से अमेज पर अक्टूबर में मिल रही शानदार छूट, कितना मिलेगा फायदा? 

Oct 10, 2023
10:31 am

क्या है खबर?

त्योहारी सीजन के दौरान बिक्री बढ़ाने के लिए वाहन निर्माता अक्टूबर में एक से बढ़कर एक छूट के ऑफर पेश कर रही हैं। जापानी कार निर्माता होंडा भी अपने कार मॉडल्स पर आकर्षक छूट की पेशकश कर रही है। इसके तहत ग्राहक इस महीने होंडा सिटी और अमेज सेडान की खरीद पर हजारों रुपये की बचत कर सकते हैं। इस ऑफर में नकद छूट, फ्री एक्सेसरीज, लॉयल्टी बोनस, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट छूट और विशेष कॉर्पोरेट छूट शामिल हैं।

होंडा सिटी 

होंडा सिटी पर छूट: 76,947 रुपये

होंडा सिटी की खरीद पर आप इस महीने 76,947 रुपये तक की अधिकतम बचत कर सकते हैं। इस गाड़ी पर 25,000 रुपये तक की नकद छूट या 26,947 रुपये तक की फ्री एक्सेसरीज, 4,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस पाने का मौका है। साथ ही 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और पुरानी होंडा कार पर 6,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस मिलेगा। इसके अलावा 5,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट और 20,000 रुपये की विशेष कॉर्पोरेट छूट भी दी जा रही है।

होंडा अमेज 

होंडा अमेज पर छूट: 60,147 रुपये

अक्टूबर में होंडा अमेज सबकॉम्पैक्ट सेडान पर 60,147 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसमें ग्राहक 15,000 रुपये तक की नकद छूट या 18,147 रुपये तक की फ्री एक्सेसरीज ले सकते हैं। साथ ही 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और पुराने होंडा ग्राहक लॉयल्टी बोनस के तौर पर 4,000 रुपये का फायदा उठा सकते हैं। कार निर्माता 3,000 रुपये तक की कॉर्पोरेट छूट और 20,000 रुपये तक की विशेष कॉर्पोरेट छूट भी ऑफर कर रही है।