Page Loader
मई में होंडा दे रही है अपनी गाड़ियों पर आकर्षक छूट, जानिए कंपनी का ऑफर
मई में होंडा दे रही है अपनी गाड़ियों पर आकर्षक छूट

मई में होंडा दे रही है अपनी गाड़ियों पर आकर्षक छूट, जानिए कंपनी का ऑफर

लेखन अविनाश
May 05, 2022
05:00 pm

क्या है खबर?

इस महीने अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए होंडा मोटर्स (Honda) ग्राहकों के लिए खास डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है, जिसमें कंपनी अपने चुनिंदा मॉडलों पर 33,158 रुपये तक के छूट दे रही है। कंपनी अपनी अमेज (Amaze), जैज (Jazz), WRV-V और होंडा सिटी जैसी गाड़ियों पर यह छूट दे रही है। यह ऑफर 31 मई, 2022 तक वैध रहेगा। आप इन्हे नकद छूट, मुफ्त एक्सेसरीज, कॉर्पोरेट छूट, लॉयल्टी बोनस और एक्सचेंज बोनस के रूप में प्राप्त कर सकते हैं।

#1

होंडा अमेज: कीमत 6.32 लाख से शुरू

होंडा अपनी अमेज कार पर 4,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 5,000 रुपये के लॉयल्टी बोनस मिलाकर 9,000 रुपये के ऑफर दे रही है डिजाइन की बात करें तो सेडान में स्लोपिंग रूफ, LED हेडलाइट्स और 15-इंच के मिक्स्ड मेटल के अलॉय व्हील दिए गए हैं। केबिन में दो एयरबैग, पांच सीटें और 7.0 इंच का इंफोटेनमेंट पैनल दिया गया है। इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 79.12hp/160Nm और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन जो 88.5hp/110Nm ऑउटपुट जनरेट करता है।

#2

होंडा जैज: कीमत 7.65 लाख से शुरू

होंडा जैज को 12,158 रुपये मुफ्त एक्सेसरीज और 10,000 के नगद छूट सहित 33,158 रुपये तक की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। डिजाइन की बात करें तो इसमें क्रोम से घिरा ग्रिल, सनरूफ, LED हेडलैंप और रियर स्पॉयलर दिया गया है। कार में 7.0-इंच इंफोटेनमेंट कंसोल और दो एयरबैग के साथ बड़ा 5-सीटर केबिन दिया गया है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो अधिकतम 88.5hp की पावर और 110Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

#3

होंडा WR-V: कीमत 8.76 लाख रुपये से शुरू

होंडा अपनी WR-V SUV पर 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस सहित कुल 26,000 रुपये तक का लाभ दे रही है। डिजाइन की बात करें तो इसमें क्रोम ग्रिल, रूफ रेल, रियर स्पॉइलर और LED हेडलाइट्स दिए गए हैं। केबिन में दो एयरबैग, एक 7.0 इंच का इंफोटेनमेंट पैनल और एक USB चार्जर भी उपलब्ध है। इसमें दो इंजनों का विकल्प दिया गया है। पहला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन जो 88.5hp/110Nm और दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन जो 98hp/200Nm ऑउटपुट देता है।

#4

होंडा सिटी: कीमत 11.16 लाख रुपये से शुरू

पांचवी जनरेशन की होंडा सिटी पर 5,000 रुपये तक के नकद छूट, 7,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस सहित 30,396 रुपये तक के ऑफर दिए जा रहे हैं। बता दें कि अप्रैल में भी इस कार पर लगभग 30,000 रुपये तक के छूट दिए जा रहे थे। वहीं, चौथी जनरेशन की होंडा सिटी कार पर भी कंपनी 5,000 रुपये लॉयल्टी बोनस और 8,000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट सहित 20,000 रुपये तक के छूट दे रही है।

अपकमिंग कार

न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)

हुंडई क्रेटा को टक्कर देने के लिए होंडा जल्द ही एक दमदार SUV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस समय कंपनी अपनी नई SUV पर काम कर रही है और इसे अगले साल तक भारत में लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह होंडा HR-V SUV हो सकती है जिसे कुछ हफ्तों पहले स्केच इमेज के जरिए पेश किया गया था। बता दें कि इसे होंडा सिटी के प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा।