
होंडा एक्टिवा के लिए 3 साल तक फ्री सर्विस पैकेज घोषित, छूट भी मिलेगी
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता होंडा ने नए एक्टिवा 110 और एक्टिवा 125 मॉडल पर ऑफर की घोषणा की है।
इसके तहत इन स्कूटर्स पर 3 साल का मुफ्त सर्विस पैकेज और 5,500 रुपये तक के अतिरिक्त लाभ की घोषणा की है।
इन पर ये ऑफर केवल 30 अप्रैल तक ही उपलब्ध हैं। दोनों भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर्स हैं।
कंपनी एक्टिवा 110 और एक्टिवा 125 को हाल ही में OBD 2B-अनुरूप इंजन के साथ अपडेट किया गया था।
फीचर
नए TFT डिस्प्ले से लैस है दोनों स्कूटर
होंडा एक्टिवा 110 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ नया 4.2-इंच TFT डिस्प्ले दिया है, जो होंडा रोडसिंक ऐप के साथ नेविगेशन, कॉल और SMS अलर्ट और कई अन्य फंक्शन देता है।
TVS जुपिटर, हीरो प्लेजर प्लस के प्रतिद्वंद्वी इस स्कूटर में USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट भी है।
2025 एक्टिवा 125 में भी USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ नया 4.2-इंच TCT डैशबोर्ड दिया गया है। यह नेविगेशन और कॉल/मैसेज अलर्ट जैसी सुविधाएं देता है।
कीमत
इतनी है स्कूटर की कीमत
2025 होंडा एक्टिवा में OBD-2B उत्सर्जन नियमों के अनुसार अपडेटेड 109.51cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 8,000rpm पर 7.8bhp की पावर और 5,500rpm पर 9.05Nm का टॉर्क देता है।
एक्टिवा 125 में अपडेटेड 123.92cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है, जो 8.3bhp की पावर और 10.15Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
दोनों आइडल स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम के साथ बेहतर माइलेज देते हैं। एक्टिवा 110 की शुरुआती कीमत 80,950 रुपये और एक्टिवा 125 की 94,922 रुपये (एक्स-शोरूम) है।