होंडा एक्टिवा 6G स्कूटर पर मिल रही छूट, जानिए कितना मिलेगा फायदा
दोपहिया वाहन निर्माता होंडा अपने एक्टिवा 6G स्कूटर पर 3000 रुपये की नकद और अन्य छूट दे रही है। यह ऑफर कुछ सप्ताह के लिए लागू रहेगा। हालांकि, इसकी समय-सीमा का खुलासा नहीं किया है। जानकारी के अनुसार, कंपनी ने यह ऑफर अपडेटेड TVS जुपिटर 110 के लॉन्च होने के बाद घोषित किया है, जो इसे टक्कर देने की रणनीति नजर आता है। इसके अलावा डीलर त्योहारी सीजन बढ़े हुए स्टॉक को कम करने के लिए छूट दे रहे हैं।
एक्टिवा से किफायती है जुपिटर
नया जुपिटर कीमत में होंडा एक्टिवा से सस्ता और फीचर्स में आगे है। ऐसे में होंडा के डीलर्स को इस बात की चिंता है कि कहीं एक्टिवा की बिक्री में गिरावट ना आ जाए। इसी को देखते हुए वे नकद छूट के अलावा एक्सेसरीज और बीमा पर भी ऑफर की पेशकश कर रहे हैं। कुछ डीलर्स ने यह भी बताया है कि जुपिटर 110 के लॉन्च के बाद से सुजुकी एक्सेस 125 की पूछताछ में कमी आई है।
इस सुविधाओं से लैस है एक्टिवा
होंडा एक्टिवा 6G को अंडरबोन फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, फ्लैट-टाइप सीट, सिल्वर ग्रैब रेल और अंडर-सीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट दिया गया है। इसमें एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED हेडलाइट, आगे 12-इंच और पीछे 10-इंच के मिक्स्ड मेटल के अलॉय व्हील दिए गए हैं। होंडा के इस स्कूटर का वजन 111 किग्रा है और इसकी फ्यूल कैपेसिटी 5.3-लीटर है। इस स्कूटर की भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 77,350 रुपये (एक्स-शोरूम) है।