
#NewsBytesExplainer: होंडा सिटी को टक्कर देने लॉन्च हुई थी हुंडई वरना, पढ़िए इस गाड़ी की कहानी
क्या है खबर?
साउथ कोरिया की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हुंडई भारतीय बाजार में कई दमदार गाड़ियों की बिक्री के लिए जानी जाती है। हुंडई वरना देश में उपलब्ध कंपनी की एक बेहतरीन कार है।
वर्तमान में यह सेडान सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाले मॉडलों में से एक है। यह गाड़ी 17 सालों से देश में अपनी पकड़ बनाए हुए है और आज भी ग्राहकों के बीच इसका जबरदस्त क्रेज है।
आइये इस कार की कहानी जानते हैं।
शुरुआत
पहली बार कब लॉन्च हुई थी हुंडई वरना?
हुंडई वरना को पहली बार साल 2006 में लॉन्च किया गया था। उस समय कंपनी की सैंट्रो और एक्सेंट बिक्री के लिए उपलब्ध थी। यह गाड़ी काफी हद तक हुंडई एक्सेंट के जैसी दिखती थी और इस वजह से ग्राहकों ने इसे खूब पसंद किया।
मात्र 15 दिनों में ही इस गाड़ी की 5,000 यूनिट्स की बुकिंग हो गई। कंपनी ने इसमें 1.6-लीटर पेट्रोल इंजन जोड़ा था और यह होंडा सिटी से मुकाबला करती थी।
अपडेट
कब-कब अपडेट हुई हुंडई वरना?
लॉन्च होने के बाद 2010 में इस सेडान कार को पहला अपडेट मिला और इसमें अधिक पावरफुल 1.6-लीटर और 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन जोड़ा गया। अपडेट होने के बाद यह गाड़ी पुरानी अमेज जैसी दिखने लगी थी।
2011 में कंपनी ने इसके फ्रंट लुक को अपडेट किया। 2015 में इस गाड़ी का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च हुआ। बाद में 2017 में कंपनी ने चौथी जनरेशन और 2020 में पांचवीं जनरेशन के मॉडल को उतारा। 2023 में इसे फिर अपडेट मिला है।
वजह
क्यों सफल हुई हुंडई वरना?
भारतीय बाजार में इस गाड़ी के सफल होने के 4 मुख्य कारण हैं-
लुक- प्रीमियम लुक के कारण सिटी ने ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित किया।
आरामदायक केबिन- 2006 में लॉन्च हुई यह गाड़ी बेहद आरामदायक केबिन के साथ आती थी।
फीचर्स- पावर स्टीयरिंग और AC जैसे फीचर्स के कारण ग्राहकों ने इसे खूब पसंद किया।
कीमत- हुंडई वरना का मुकबला होंडा सिटी से था और उस समय इसे मात्र 6.34 लाख रुपये में लॉन्च किया गया था।
बिक्री
हर महीने होती है इतने यूनिट्स की बिक्री
भारत में हुंडई वरना की जबरदस्त मांग है और अब तक देश में इसकी 7.5 लाख से अधिक यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। कंपनी हर महीने इस गाड़ी की औसतन 5,000 से 6,000 यूनिट्स की बिक्री करती है।
मई, 2023 में इसकी 5,586 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। हाइब्रिड इंजन और ADAS तकनीक के साथ अपडेट होने के बाद इस गाड़ी की मांग भी बढ़ी है। ऐसे में जल्द ही इसकी बिक्री में और बढ़ोतरी हो सकती है।
लुक
कैसी दिखती है हुंडई वरना?
डिजाइन की बात करें तो 2023 हुंडई वरना देखने में काफी प्रीमियम लगती है। यह गाड़ी 45355mm लंबी और 1765mm चौड़ी है। इस सेडान कार का व्हीलबेस 2670mm है। साथ ही इस गाड़ी का बूटस्पेस 529 लीटर है।
इसमें लंबा और तराशा हुआ बोनट, बड़ा 'पैरामैट्रिक' ग्रिल, बम्पर-माउंटेड LED हेडलाइट्स, बंपर के ऊपर चौड़े डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs), स्लोपिंग छत, ब्लैक-आउट ग्रिल, बूट लिड पर हाइब्रिड बैजिंग और DRL के साथ स्मूथ LED हेडलैंप दिए गए हैं।
इंजन
वरना में मिलता है 1.5-लीटर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन
हुंडई वरना सेडान कार को 1.5-लीटर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 157bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
कंपनी ने इस गाड़ी में 1.5-लीटर का नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन भी दिया है। इसमें कोई भी डीजल इंजन का विकल्प नहीं है।
इस इंजन के साथ यह गाड़ी 8.1 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। इस गाड़ी की टॉप स्पीड 190 किलोमीटर प्रति घंटे है।
फीचर्स
ADAS तकनीक के साथ आती है हुंडई वरना
नई हुंडई वरना हाइब्रिड सेडान कार में 5-सीटर वाला बड़ा केबिन दिया गया है, जिसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, एडजस्टेबल लेदर की सीटें, रियर AC वेंट और मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील मौजूद हैं।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए कार में 6 एयरबैग, एक रियर-व्यू कैमरा, ADAS तकनीक, क्रैश सेंसर, EBD के साथ एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और इंजन इम्मोबिलाइजर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कार में मिरर लिंक कनेक्टिविटी सुविधाओं को सपोर्ट करने वाला एक TFT टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी है।
जानकारी
क्या है इस गाड़ी की कीमत?
भारतीय बाजार में नई हुंडई वरना सेडान कार को 10.96 लाख रुपये के शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 17.38 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है।