LOADING...
अब लद्दाख का सफर होगा आसान, शुरू हुआ हाइवे का निर्माण 
लद्दाख में हाइवे का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है (तस्वीर: X/@nitin_gadkari)

अब लद्दाख का सफर होगा आसान, शुरू हुआ हाइवे का निर्माण 

Aug 31, 2023
12:18 pm

क्या है खबर?

लद्दाख तक वाहनों की पहुंच आसान बनाने के लिए भारत सरकार ने सड़क निर्माण शुरू कर दिया है। इस सड़क पर सालभर में यातायात शुरू होने की संभावना है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने तस्वीरों के साथ एक पोस्ट शेयर कर इसके बारे में जानकारी दी है। इसमें राष्ट्रीय राजमार्ग 301 पर कारगिल-जांस्कर इंटरमीडिएट लेन को दिखाया गया है। इस सड़क का निर्माण पैकेज 6 के अंतर्गत किया जा रहा है, जिसकी लंबाई 31.14 किलोमीटर है।

बयान 

गडकरी ने क्या कहा? 

गडकरी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'लद्दाख में हम राष्ट्रीय राजमार्ग 301 पर कारगिल-जांस्कर इंटरमीडिएट लेन को अपग्रेड कर रहे हैं।' मंत्री ने आगे कहा कि यह महत्वाकांक्षी परियोजना लद्दाख क्षेत्र में तेज, परेशानी मुक्त और पर्यावरण के प्रति जागरूक गतिशीलता प्राप्त करने के लिए समर्पित है। उन्होंने बताया कि सरकार का लक्ष्य पूरे देश में गतिशीलता और कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय राजमार्गों को बनाना और उन्नत करना है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट