Page Loader
हीरो प्रीमियम बाइक्स की बिक्री के लिए खोलेगी नए शोरूम, मिलेगी नई एक्सट्रीम 160R 4V 
हीरो प्रीमियम बाइक्स के नए प्रीमियम शोरूम खोलेगी (तस्वीर: ट्विटर@Rachna_Tyagi)

हीरो प्रीमियम बाइक्स की बिक्री के लिए खोलेगी नए शोरूम, मिलेगी नई एक्सट्रीम 160R 4V 

Jun 21, 2023
02:34 pm

क्या है खबर?

हीरो मोटोकॉर्प अपनी अपकमिंग प्रीमियम बाइक्स की बिक्री के लिए देशभर में नए शोरूम खोलने की तैयारी कर रही है। अगले कुछ महीनों में देश के प्रमुख शहरों में करीब 100 शोरूम खोले जाने की उम्मीद है, जिन पर पहली बाइक के रूप में हाल ही में लॉन्च हुई एक्सट्रीम 160R 4V उपलब्ध होगी। इसके अलावा, सितंबर में पेश होने वाली अगली जेनरेशन की करिज्मा 210 को भी नए प्रीमियम शोरूम में ही बेचा जाएगा।

फायदा 

ग्राहकों को मिलेगा नए शोरूम पर बेहतर अनुभव 

कंपनी हार्ले डेविडसन की साझेदारी में जल्द ही लॉन्च होने वाली पहली हार्ले डेविडसन X440 बाइक को भी नए प्रीमियम शोरूम्स के माध्यम से बेच सकती है। हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। बाइक निर्माता के मौजूदा शोरूम पर मुख्य रूप से स्प्लेंडर और पैशन की बिक्री की जाती है। यहां ग्राहकों को प्रीमियम बाइक्स खरीदने का अच्छा माहौल नहीं मिलता, जबकि नए शोरूम में प्रशिक्षित पेशेवर, डिजाइन और आकर्षक सजावट ग्राहकाें को लुभाएगी।