हीरो जूम लाइनअप में उतारेगी 2 नए स्कूटर, जल्द हो सकते हैं लॉन्च
क्या है खबर?
हीरो मोटोकॉर्प अपनी जूम स्कूटर लाइनअप में विस्तार पर काम कर रही है। जल्द ही कंपनी भारतीय बाजार में 2 नए जूम स्कूटर लॉन्च कर सकती है।
इनमें से एक हीरो जूम 160 एडवेंचर स्कूटर होगा, जिसमें मैक्सी-स्कूटर डिजाइन भी मिलेगा।
यह देश का पहला एडवेंचर स्कूटर बताया जा रहा है, जिसमें की-लेस इग्निशन, रिमोट सीट ओपनिंग के साथ हीरो की i3s स्टॉप-स्टार्ट तकनीक भी मिलेगी। दोपहिया वाहन में फुल LED लाइटिंग के साथ एक डिजिटल डिस्प्ले भी होगा।
पावरट्रेन
ऐसा होगा जूम 160 का पावरट्रेन
हीरो जूम 160 में 156cc, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 8,000rpm पर 14hp की पावर और 6,500rpm पर 13.7Nm का टॉर्क देता है।
सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर मिलेगा। इस स्कूटर का वजन लगभग 141 किलोग्राम है, इसलिए यह अन्य मैक्सी स्कूटर्स की तुलना में बड़ा और भारी होगा।
इसकी कीमत 1.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी और यह यामाहा एरोक्स 155 से मुकाबला करेगा।
हीरो जूम 125R
जूम 125R में मिलेंगे कई प्रीमियम फीचर
कंपनी का दूसरा स्कूटर जूम 125R LED इंडीकेटर और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स से लैस होगा।
डैश में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर मिलेगा, जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और SMS अलर्ट की सुविधा देगा। स्कूटर को 124.6cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन के साथ उतारा जाएगा, जो 9.5hp की पावर और 10.14Nm का टॉर्क देगा।
इसकी कीमत 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है और यह TVS एनटॉर्क, सुजुकी एवेनिस और होंडा डियो 125 से मुकाबला करेगा।