Page Loader
हीरो विदा V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेगा 2 नए कलर का विकल्प, जानिए इसकी खासियत 
हीरो Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में अब सियान और ब्लैक रंग का विकल्प मिलेगा (तस्वीर: विदा)

हीरो विदा V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेगा 2 नए कलर का विकल्प, जानिए इसकी खासियत 

Jun 10, 2023
12:55 pm

क्या है खबर?

हीरो इलेक्ट्रिक का विदा V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर 2 नए रंग विकल्पों में उपलब्ध होगा। अब यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सियान और ब्लैक रंग के साथ नए लुक में नजर आएगा। अभी तक V1 प्लस को रेड और व्हाइट रंग में पेश किया जाता था जबकि, V1 प्रो में व्हाइट, रेड के साथ ऑरेज कलर का विकल्प उपलब्ध था। बता दें, हाल ही में फेम-II सब्सिडी में कटौती के बाद कंपनी ने स्कूटर की कीमत में 6,000 रुपये की वृद्धि की थी।

खासियत 

विदा V1 की शुरुआती कीमत है 1.45 लाख रुपये 

हीरो विदा V1 को 2 वेरिएंट में उतारा गया है। इसका V1 प्लस वेरिएंट 3.44kWh की रिमूवल बैटरी के साथ आता है, जो सिंगल चार्ज में 143 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। वहीं V1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.94kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो एक बार चार्ज करने पर 163 किलोमीटर तक की दूरी तय करता है। अब इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 1.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है।