हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक डिस्क ब्रेक के साथ लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक बाइक को आगे डिस्क ब्रेक की सुविधा के साथ अपडेट किया है। हालांकि, पिछले सिरे पर ड्रम बेक्र को बरकरार रखा गया है। इसके अलावा कंपनी ने बाइक के डिजाइन, अन्य हार्डवेयर और इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है। अभी तक हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक की सुविधा के साथ आती थी। यह फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ आने वाली पहली हीरो स्प्लेंडर बाइक है।
बाइक में मिलती हैं ये सुविधाएं
स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक के डिजाइन की बात करें तो इसमें आयताकार LED हेडलाइट के साथ एक LED DRL दिया गया है। कम्यूटर बाइक में कॉल, SMS अलर्ट और फोन बैटरी लेबल की स्थिति के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया है। कंसोल रियल टाइम माइलेज इंडीकेटर, साइड-स्टैंड इंडीकेटर, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर और फ्यूल इंडीकेटर दिखाता है। साथ ही दोपहिया वाहन में बैंक-एंगल सेंसर मिलता है, जो गिरने की स्थिति में इंजन को बंद कर देता है।
डिस्क ब्रेक वेरिएंट की इतनी है कीमत
स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक में 100cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 7.09bhp की पावर और 8.05Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। सस्पेंशन के लिए इसमें आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीडे ड्यूल शॉक्स के साथ अलॉय व्हील्स और एक USB चार्जिंग पोर्ट की सुविधा दी गई है। इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 83,461 रुपये है, जबकि ड्रम ब्रेक ट्रिम की 79,911 रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।