हीरो मोटोकॉर्प का नया स्कूटर EICMA शो में होगा पेश, इन मॉडलों से करेगा मुकाबला
क्या है खबर?
देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प इस समय एक नए स्पोर्टी लुक वाले मैक्सी स्कूटर पर काम कर रही है।
कंपनी इसे 2023 EICMA मोटर शो में पेश करने की तैयारी कर रही है। पिछले कुछ वर्षों में देश में मैक्सी स्कूटर की बिक्री बढ़ी है, जिसे देखते हुए कंपनी इस सेगमेंट में प्रवेश कर रही है।
आइये जानते हैं कि देश में यह स्कूटर किन मॉडलों को टक्कर देने में सक्षम होगा।
फीचर्स
हीरो के आगामी स्कूटर में मिलेंगे ये फीचर्स
आगामी हीरो मैक्सी स्कूटर को कंपनी अपनी लाइनअप में सबसे ऊपर रखेगी।
इस स्कूटर में V-आकार का फ्रंट एप्रन, ड्यूल हेडलैंप यूनिट्स, एक बड़ा विंड डिफ्लेक्टर, चौड़ा हैंडलबार, सिंगल-पीस सीट, एक अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट, चौड़े बॉडी पैनल और एक LED टेललैंप यूनिट मिल सकती है।
कंपनी इसमें एक्सट्रीम 160 बाइक के 163cc इंजन का इस्तेमाल कर सकती है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि इस स्कूटर को करीब 1 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।
#1
TVS N-टॉर्क 125: कीमत 84,636 रुपये से शुरू
हीरो मोटोकॉर्प का आने वाला स्कूटर TVS N-टॉर्क 125 से मुकाबला करेगा।
N-टॉर्क 125 में DRLs के साथ एप्रन-माउंटेड LED हेडलाइट, एक चौड़ा हैंडलबार, साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट सिस्टम, डुअल-टोन पेंट स्कीम और ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला स्प्लिट-स्टाइल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।
सुरक्षा के लिए इस स्कूटर के फ्रंट व्हील पर डिस्क ब्रेक और रियर व्हील पर ड्रम ब्रेक के साथ कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) दिया गया है। इसमें 124.8cc का 3-वाल्व, एयर-कूल्ड इंजन (9.25hp/10.5Nm) दिया गया है।
#2
सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट: कीमत 93,499 रुपये से शुरू
सुजुकी बर्गमैन भी अपने स्पोर्टी लुक के कारण ग्राहकों को काफी पसंद आता है। इसमें एक एप्रन-माउंटेड LED हेडलैंप, विंडस्क्रीन, एक फ्लैट फुटबोर्ड, सिंगल-पीस स्टेप-अप सीट, स्मूथ LED टेललाइट और ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया गया है।
बर्गमैन स्ट्रीट भी हीरो के आगामी स्कूटर से मुकाबला करेगा। इसके अगले पहिये पर डिस्क ब्रेक और पिछले पहिये पर ड्रम ब्रेक की सुविधा है। स्कूटर में 125cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन (8.5hp/10Nm) दिया गया है।
#3
अप्रिलिया SXR 160: कीमत 1.46 लाख रुपये से शुरू
अप्रिलिया भी देश में SXR 160 की बिक्री करती है। यह स्कूटर भी हीरो के आने वाले मैक्सी स्कूटर से मुकाबला करेगा।
SXR 160 में DRLs के साथ स्प्लिट-टाइप LED हेडलाइट यूनिट, एक बड़ी विंडस्क्रीन, चौड़ा हैंडलबार, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 12-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं।
राइडर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, इसमें सिंगल-चैनल ABS के साथ अगले पहिये पर डिस्क ब्रेक और पिछले पहिये पर ड्रम ब्रेक है। इसमें 160.03cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन (11hp/11.6Nm) है।
#4
यामाहा एरोक्स 155: कीमत 1.47 लाख रुपये से शुरू
यामाहा एरोक्स 155 भी आने वाले हीरो मैक्सी स्कूटर से मुकाबला करेगा। इसमें एक एप्रन-माउंटेड LED हेडलैंप, एक स्टेप-अप सिंगल-पीस सीट, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट टिप्स, 14-इंच के डिजाइनर अलॉय व्हील और एरोहेड आकार के साइड मिरर दिए गए हैं।
इसमें फ्रंट व्हील पर डिस्क ब्रेक, रियर व्हील पर ड्रम ब्रेक और राइडर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। इसमें 155cc का वेरिएबल वाल्व एक्चुएशन (VVA) तकनीक के साथ लिक्विड-कूल्ड इंजन (14.79hp/13.9Nm) है।
पोल