मई में कैसी रही हीरो और रॉयल एनफील्ड की बिक्री? देखें सेल्स रिपोर्ट
मई में कोरोना महामारी की दूसरी लहर की वजह से ऑटो कंपनियों की अच्छी बिक्री नहीं रही है। इस महीने अप्रैल की तुलना में ज्यादातर कंपनियों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। रॉयल एनफील्ड, हीरो मोटोकॉर्प जैसे प्रमुख दोपहिया निर्माताओं ने भी मई के महीने में अप्रैल की तुलना में बिक्री में गिरावट की जानकारी दी है। दोनों कंपनियों ने अपनी-अपनी सेल्स रिपोर्ट्स जारी कर दी हैं। तो आइये, जानें किसने बेचे कितने दोपहिया वाहन।
अप्रैल की तुलना में मई में कम हुई हीरो की बिक्री
मई के महीने में हीरो ने 1,83,044 यूनिट्स की बिक्री की जो अप्रैल में बेची गई 3,72,285 यूनिट्स के मुकाबले 51 प्रतिशत कम हैं। इसमें 1,78,076 मोटरसाइकिल और 4,338 स्कूटर शामिल हैं जो अप्रैल में बेची गई 3,39,329 मोटरसाइकिल और 32,956 स्कूटरों से काफी कम है। घरेलू बिक्री की बात करें तो कंपनी ने मई 2021 में घरेलू स्तर पर कुल 1,59,561 यूनिट्स की बिक्री की, जो अप्रैल 2021 की 3,42,614 यूनिट्स की घरेलू बिक्री से 53.43 प्रतिशत कम है।
पिछले साल की तुलना में कैसी रही मई महीने की बिक्री?
पिछले साल की बात करें तो कंपनी ने मई 2020 में सिर्फ 1,12,682 यूनिट्स बेचें थे, जिससे कंपनी को इस साल 62.44 प्रतिशत अधिक बिक्री हुई। वहीं, मई 2021 में 1,78,076 मोटरसाइकिल की बिक्री से पिछले साल की तुलना में 68 प्रतिशत की वृद्धि जबकि 4,338 स्कूटर बेचे जाने से 34.71 प्रतिशत की कमी हुई हैं। घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री कुल 1,59,561 यूनिट्स की है, जो मई 2020 में बेची गई 1,08,848 यूनिट्स से 46.59 फीसदी ज्यादा है।
रॉयल एनफील्ड ने मई में की इतनी बिक्री
रॉयल एनफील्ड ने मई में घरेलू बाजार में 20,073 यूनिट्स की बिक्री की जानकारी दी है, जो अप्रैल 2021 में बेची गई 48,789 यूनिट्स से 58.8 प्रतिशत कम हैं। रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल की कुल बिक्री मई 2021 में 27,294 यूनिट दर्ज की गई, जो मई 2020 की तुलना में 43 प्रतिशत अधिक है। हालांकि, अप्रैल में बेची गई 53,298 यूनिट्स की तुलना में रॉयल एनफील्ड की कुल मात्रा मई 2021 में 49 प्रतिशत गिरकर 27,294 यूनिट्स रह गई है।
निर्यात में रॉयल एनफील्ड को हुई भारी वृद्धि
बाकी सेक्टर में गिरावट के बावजूद रॉयल एनफील्ड को विदेशी बाजारों में निर्यात पर फायदा मिला है। मई 2021 में रॉयल एनफील्ड ने 7,221 मोटरसाइकिलों का निर्यात किया, जो मई 2020 की तुलना में 956 प्रतिशत अधिक है। इतना ही नहीं, अप्रैल 2021 में निर्यात की तुलना में भी रॉयल एनफील्ड की मई 2021 में निर्यात 60 प्रतिशत अधिक रही। इस दौरान रॉयल एनफील्ड ने 4,509 मोटरसाइकिलों के निर्यात को रजिस्टर किया था।