Page Loader
हीरो ला रही हार्ले डेविडसन X440 जैसी बड़ी प्रीमियम बाइक, ऑडियो क्लिप में दिए संकेत 
हीरो की आगामी प्रीमियम बाइक हार्ले डेविडसन X440 से प्रेरित हाेगी (तस्वीर: हीरो मोटोकॉर्प)

हीरो ला रही हार्ले डेविडसन X440 जैसी बड़ी प्रीमियम बाइक, ऑडियो क्लिप में दिए संकेत 

Jan 01, 2024
04:32 pm

क्या है खबर?

हीरो मोटोकॉर्प एक नई बाइक लाने की तैयारी कर रही है, जो हार्ले डेविडसन X440 पर आधारित बड़ी प्रीमियम बाइक हो सकती है। कंपनी ने एक ऑडियो क्लिप के जरिए बाइक को टीज किया है, जिसका डीप बैसी एग्जॉस्ट नोट X440 के समान है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक दोपहिया वाहन क्षेत्र में नया बदलाव लाएगी। दरअसल, कम्यूटर सेगमेंट में दबदबा कायम करने के बाद अब कंपनी प्रीमियम सेगमेंट पर कब्जा करने पर फोकस कर रही है।

डिजाइन 

काफी खास होगा बाइक का डिजाइन 

हीरो की आगामी बाइक यूं तो हार्ले डेविडसन X440 से मिलती-जुलती होगी, लेकिन इसके लिए एक विशिष्ट डिजाइन शामिल करने की उम्मीद है। यह दोपहिया वाहन रेट्रो थीम के साथ आने की उम्मीद है, जिसमें गोलाकार हेडलाइट के साथ LED लाइटिंग, USB पोर्ट और ऐप सपोर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलने की संभावना है। इसके अलावा, बाइक में ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी जा सकती है।

पावरट्रेन 

हार्ले डेविडसन X440 के जैसा होगा पावरट्रेन 

इस लेटेस्ट बाइक में X440 के साथ इंजन और ट्रांसमिशन के साथ कई उपकरण साझा करने की उम्मीद है। इसमें 440cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन मिलेगा, 6,000rpm पर 27bhp की पावर और 4,000rpm पर 38Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। हालांकि, बाइक के बारे में आने वाले दिनों में अन्य जानकारी सामने आएगी। इसकी कीमत भी हार्ले डेविडसन X440 के समान 2.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।