आइकॉनिक बाइक: हीरो होंडा करिज्मा की रफ्तार और लुक युवाओं को करता था आकर्षित
क्या है खबर?
हीरो मोटोकॉर्प की जापानी दोपहिया वाहन निर्माता होंडा की साझेदारी में उतारी गई करिज्मा देश में पहली सेमी-फेयर्ड बाइक थी।
कंपनी ने युवाओं की अधिक स्पोर्टी, आकर्षक और दमदार बाइक की तलाश को जाना और 2003 में इस आइकॉनिक बाइक को लॉन्च किया।
हीरो होंडा करिज्मा 125 किमी/घंटा से अधिक की टॉप स्पीड से दौड़ सकती थी। इसलिए इसे दशक की हाई-स्पीड टूरर के रूप में भी जाना जाता था, जिसे 'जेट सेट गो' टैगलाइन के साथ उतारा गया।
खासियत
आकर्षक और दमदार था करिज्मा का लुक
हीरो होंडा करिज्मा को एयरोडायनामिक डिजाइन के साथ उतारा गया था, जिसकी फेयरिंग और क्रोम-फिनिश्ड एग्जॉस्ट सड़क पर दमदार उपस्थिति देता था।
ब्रेकिंग के लिए आगे डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक मिलते थे। बजाज पल्सर 200Fi के आने के बाद कंपनी ने इसे अपडेट कर करिज्मा R और 2009 में ZMR मॉडल पेश किया।
2014 में डुअल डायनेमिक हेडलैंप और LED पोजिशन लैंप, मल्टी-फंक्शनल डिजिटल कंसोल, चौड़े टायर और स्पोर्टी LED टेललाइट के साथ करिज्मा ZMR ने दस्तक दी।
पावरट्रेन
शक्तिशाली इंजन के साथ आती थी करिज्मा
हीरो होंडा करिज्मा को सबसे पहले 223cc, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन के साथ उतारा गया था, जो 17hp की पावर और 18.3Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम था।
2014 में इसे दमदार ऑयल-कूल्ड OHC इंजन के साथ उतारा गया, जो 20hp की पावर और 19.7Nm का टॉर्क जनरेट करता था। दाेनों में ही ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता था। लॉन्च के समय कीमत 69,900 रुपये (एक्स-शोरूम) थी।
अब एक बार फिर इसे बाजार में उतारा गया है।