
हार्ले डेविडसन X350 को ऑटो शंघाई में किया शोकेस, कंपनी की सबसे छोटी बाइक
क्या है खबर?
हार्ले डेविडसन ने अपनी अब तक की सबसे छोटी बाइक X 350 को ऑटो शंघाई 2023 में शोकेस किया है।
इसे अमेरिकी बाइक निर्माता ने चीन की QJ मोटर के सहयोग से विकसित किया है।
इस लेटेस्ट बाइक को XR1200X से प्रेरित नियो-रेट्रो लुक दिया गया है।
इसमें एक ब्रश एल्यूमीनियम बेजेल, एक गोल हेडलैम्प, टियरड्रॉप शेप फ्यूल टैंक, एंगुलर रेडिएटर काउल और एक सिंगल-पीस सीट दी गई है और अंडरबेली एग्जॉस्ट इसे शानदार लुक देता है।
इंजन
कई सुविधाओं से लैस है X 350 बाइक
हार्ले डेविडसन की इस बाइक में एक हाई-रेविंग, 353cc, लिक्विड कूलिंग के साथ इनलाइन ट्विन-सिलेंडर इंजन और 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा।
यह पावरट्रेन 7,000rpm पर 36.2bhp का पावर और 31Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इसमें एक गोल सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑल LED लाइटिंग सिस्टम और डुअल-चैनल ABS की सुविधा भी दी गई है।
चीन में X 350 बाइक की कीमत 33,388 CNY (करीब 3.94 लाख रुपये) रखी गई है। इसके भारत में भी लॉन्च होने की उम्मीद है।