हार्ले डेविडसन X-500 बनाम रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650, जानिए कौन-सी बाइक है आपके लिए बेस्ट
हार्ले डेविडसन ने वैश्विक बाजारों के लिए अपनी X-500 बाइक से पर्दा उठा दिया है। हार्ले ने QJ मोटर्स के साथ मिलकर इस बाइक को बनाया है। पिछले हफ्ते इसे चीन में लॉन्च किया गया था। लोगों का मानना है कि भारत में इस बाइक का सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड की इंटरसेप्टर 650 से होगा। आज हम आपके लिए इन दोनों बाइक्स के फीचर्स में तुलना लेकर आये हैं। आइये जानते हैं कौन-सी बाइक आपके लिए बेहतर है।
नियो-रेट्रो लुक में आती हैं दोनों बाइक्स
लुक की बात करें तो लेटेस्ट बाइक हार्ले डेविडसन X-500 को नियो-रेट्रो लुक मिला है। इस मोटरसाइकिल में मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक गोलाकार LED हेडलैंप, गोल साइड मिरर, बड़े हैंडलबार और एक आकर्षक LED टेललैंप के साथ एक नए लुक वाला टेल सेक्शन दिया गया है। वहीं इंटरसेप्टर 650 को ट्यूबलर फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें ढलान वाली ईंधन टैंक, गोल हलोजन हेडलाइट, गोलाकार साइड मिरर, बड़ी सिंगल-पीस सीट और लंबा क्रोम का एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है।
रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 में मिलता है पावरफुल इंजन
हार्ले डेविडसन X-500 में QJ मोटर द्वारा बनाया गया 500cc का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो अधिकतम 47.5hp की पावर और 46Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। दूसरी तरफ रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 में 648cc का एयर या ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है जो 47hp की पावर और 52Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों बाइक्स के ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इंजन को क्रमशः 5-स्पीड और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
दोनों बाइक्स में मिलते हैं ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए हार्ले डेविडसन X-500 और रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 में ड्यूल चैनल ABS के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। ये बाइक को बेहतर हैंडलिंग भी प्रदान करते हैं। सस्पेंशन की बात करें तो दोनों बाइक्स के फ्रंट में 50mm टेलिस्कोपिक फोर्क्स दिया गया है, जबकि पीछे की तरफ इनमें ट्विन-शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। बता दें कि X-500 का रियर शॉकर एडजस्टेबल है।
कौन-सी बाइक है आपके लिए बेस्ट?
चीन में हार्ले-डेविडसन X-500 बाइक को करीब 5.28 लाख रुपये में उतारा गया है। कंपनी इसे भारत में भी लॉन्च करेगी। वहीं रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 को 3.03 से 3.81 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) देकर खरीदा जा सकता है। अगर आप इनमें से किसी एक दोपहिया वाहन को खरीदने का मन बना रहे हैं तो ट्विन एग्जॉस्ट, हल्का चेसिस, शार्प स्टाइलिंग, बड़ा फ्यूल टैंक और अधिक शक्तिशाली इंजन के साथ हमारा वोट इंटरसेप्टर 650 को जाता है।