
हार्ले डेविडसन X 440 में मिलेगा रोडस्टर बाइक का डिजाइन, जुलाई में हो सकती है लॉन्च
क्या है खबर?
हार्ले डेविडसन ने भारतीय बाजार में लॉन्च से पहले X 440 बाइक के बारे में खुलासा किया है।
यह हीरो मोटोकॉर्प के साथ बनाई जाने वाली कंपनी की पहली बाइक है।
रोडस्टर बाइक में सर्कुलर हेडलैंप, चौकोर फ्यूल टैंक, नए एलॉय व्हील और रेक्टेंगुलर LED टेललैंप्स दिए गए हैं।
फुटपेग बीच में लगे होने और फ्लैट हैंडलबार के कारण राइडिंग स्टांस सामान्य होगा। इसमें डुअल-चैनल ABS के साथ फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक मिलेंगे।
फीचर
नई X 440 बाइक में मिलेंगे ये फीचर
हार्ले डेविडसन X 440 में एक 440cc सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन मिलेगा, 25-30bhp की पावर और 30Nm का पीक टॉर्क देने में सक्षम होगा।
सस्पेंशन के लिए रियर में अप-साइड डाउन फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर होगा।
इसमें सर्कुलर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को कंट्रोल करने के लिए नया स्विचगियर भी दिया गया है।
बाइक को जुलाई की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है और कीमत 2.5 से 3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होनी चाहिए।