हार्ले डेविडसन पैन अमेरिका 1250 एडवेंचर से उठा पर्दा, स्टैंडर्ड और स्पेशल वेरिएंट्स में आएगी बाइक
अमेरिकन दोपहिया वाहन निर्माता हार्ले डेविडसन की पैन अमेरिका 1250 एडवेंचर से कंपनी ने पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने तीन साल पहले इस बाइक को लॉन्च करने की घोषणा की थी और अब इसे पेश किया गया है। इसके दो वेरिएंट्स स्टैंडर्ड और स्पेशल पेश किए गए हैं। इसमें नई टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करने वाले कई फीचर्स के साथ-साथ बेहद शानदार लुक दिया गया है। इसके अलावा इसमें दमदार इंजन लगाया गया है।
टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस है बाइक
हार्ले डेविडसन पैन अमेरिका 1250 में ढलान वाला ईंधन टैंक, स्टेप अप सीट और एग्जॉस्ट के साथ उठा हुआ विंडस्क्रीन दिया गया है। बाइक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करना वाले 6.8 इंच के टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ऑल LED लाइटिंग सेटअप से लैस है। इसमें आगे 19 इंच और पीछे 17 इंच का स्पोक व्हील दिया गया है। यह रिवर रॉक ग्रे, विविड ब्लैक, रिवर रॉक डार्क ग्रे, डेडवुड ग्रीन, बाजा ऑरेंज और स्टोनवॉश व्हाइट पर्ल कलर्स में मिलेगी।
बाइक में दिए गए कई राइडिंग मोड्स
राइडर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हार्ले डेविडसन पैन अमेरिका 1250 में डिस्क ब्रेक के साथ-साथ ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है। इसमें राइडर को स्पोर्ट, रेन, रोड, ऑफ रोड और कस्टम सहित कई राइडिंग मोड्स मिलेंगे। स्टैंडर्ड मॉडल में आगे की तरह 47mm के फोर्क्स और पीछे पिगीबैक मोनो शॉक लगा है। वहीं, स्पेशल वेरिएंट में सेमी एक्टिव यूनिट दी गई है, जो डेंपिंग को ऑटोमैटिक एडजस्ट करती है।
बाइक में दिया गया दमदार इंजन
हार्ले डेविडसन पैन अमेरिका 1250 में 1,250cc का V ट्विन DOHC इंजन लगाया गया है, जो 9,000rpm पर 150bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 6,750rpm पर 127.5Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट में सक्षम है। यह छह स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
क्या होगी कीमत?
इस बाइक के स्टैंडर्ड मॉडल का वजन 242 किलोग्राम और स्पेशल मॉडल का वजन 254 किलोग्राम है। कीमत की बात करें तो इसके स्टैंटर्ड मॉडल को देश में 14.27 लाख रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, इसके स्पेशल मॉडल को 15.80 लाख रुपये के आस-पास उतारा जा सकता है। कंपनी ने अभी भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, खबरों के अनुसार इसे आगे आने वाले महीनों में लॉन्च किया जा सकता हैं।